/sootr/media/media_files/2025/01/20/ma2RBpXJMjFfBembo2wJ.jpg)
गुरुग्राम में ATS की कस्टडी में मौत के बाद हिमांशु नामक व्यक्ति के गिरोह से जुड़े होने की पुष्टि हुई। हिमांशु म्यूल अकाउंट ऑपरेट करता था, जिसके जरिए साइबर ठगी की रकम का लेन-देन किया जाता था।
लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
साइबर ठगों का नेटवर्क: देशभर में फैली जड़ें
मध्य प्रदेश की स्टेट साइबर पुलिस ने 14 जनवरी को 12 ठगों को गिरफ्तार किया। सतना निवासी अनजर हुसैन ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और अन्य राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा था। ये गिरोह लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज प्राप्त करता और फर्जी बैंक अकाउंट खोलता था।
बैंक अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका
फर्जी खातों में जमा करोड़ों रुपए का पुलिस को पता नहीं चलता था क्योंकि बैंक अधिकारी इसमें सहयोग करते थे। ठगी की रकम UPI के जरिए अरब देशों में भेजी जाती थी, और इसके बदले बैंक कर्मचारियों को कमीशन दिया जाता था।
तीन पत्नियों के पति ने थाना परिसर में खाया जहर, कारण जानकर चौंक जाएंगे
ग्रामीणों को बनाया जाता था शिकार
गैंग कम पढ़े-लिखे ग्रामीणों को बैंक खाता किराए पर देने के लिए राजी करता। इसके जरिए करोड़ों रुपए का लेन-देन होता।
फोटोग्राफर को गर्लफ्रेंड ने बुलाया सुनसान इलाके में और कर दिया कांड
टेरर फंडिंग का एंगल
जांच में यह सामने आया है कि शुरुआत में ATS ने इसे टेरर फंडिंग से जोड़ा था, लेकिन आगे साइबर फ्रॉड की पुष्टि हुई। यह मामला अब स्टेट साइबर सेल को सौंपा गया है।
ननि ने पंजाबी सराफ ज्वेलर्स का अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाया, 64.50 लाख का नोटिस
कैसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश?
मार्च 2024 में सतना निवासी केके गौतम ने बैंक बैलेंस की अनियमितता के कारण पुलिस में शिकायत की। जांच में पता चला कि फर्जी खातों के जरिए करोड़ों का लेन-देन किया जा रहा है।