कपिल शर्मा की एक फिल्म रिलीज हुई थी, 'किस-किस को प्यार करूं' जिसमें कपिल शर्मा की तीन पत्नियां थीं। यह एक रील लाइफ स्टोरी थी जिसमें तीनों पत्नियां आखिरकार एक हो जाती हैं, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा आसानी से नहीं होता। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक पति की तीन पत्नियां थीं।
पति ने खाया जहर
मामला मध्य प्रदेश के रीवा शहर में स्थित महिला थाने का है। जहां ज्ञानेंद्र पांडे नाम के शख्स ने एक-दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं। उसकी पहली पत्नी सुशीला पांडे और दूसरी पत्नी सुनीता पांडे उसके साथ रहती हैं। जबकि उसकी तीसरी पत्नी सुमन साकेत अलग रहती है। जब तीसरी पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया तो पति ने थाने परिसर में ही जहर खा लिया। फिलहाल उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों पत्नियों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए पति खुद पुलिस के पास पहुंचा था।
पत्नी का ध्यान नहीं रखते पांडेय जी
पत्नी सुमन का तर्क है कि पांडेय जी उसका ख्याल नहीं रखते हैं। इसलिए वह अलग रहना चाहती है। इस मामले को लेकर महिला थाने में आवेदन दिया गया। पुलिस ने पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए थाने बुलाया। थाने के बाहर पांडेय जी और तीसरी पत्नी ने बातचीत की, लेकिन बात नहीं बनी। पांडेय जी किसी भी कीमत पर अपनी तीसरी पत्नी को खोना नहीं चाहते थे। इसलिए जब तीसरी पत्नी सुमन साकेत बाकी दो सह पत्नियों के साथ रहने को राजी नहीं हुई तो पांडेय ने गुस्से में थाने के बाहर जहर खा लिया।
ये खबर भी पढ़ें...
फोटोग्राफर को गर्लफ्रेंड ने बुलाया सुनसान इलाके में और कर दिया कांड
बोर्ड के स्टूडेंट्स को अब ऐसे मिलेगा बोनस मार्क्स.... जानिए ये स्कीम
तीन पत्नियों के साथ रहना चाहता था पांडेय
तीनों पत्नियां अपने पति को बेहोशी की हालत में देखकर दंग रह गईं। चीख-पुकार सुनकर पुलिस पहुंची और उसे तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गई। डीएसपी महिला सेल प्रतिभा शर्मा का कहना है कि ज्ञानेंद्र पांडेय तीन पत्नियों के साथ रहना चाहता था। यही विवाद की वजह है। तीसरी पत्नी इसके लिए तैयार नहीं है। लेकिन ज्ञानेंद्र उसे किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहता।
ये खबर भी पढ़ें...
महाकुंभ में उप महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता से साथ ठगी, लगा चूना
कमिश्नर के नाम से साइबर ठगी की कोशिश, ननि अधिकारियों में मचा हड़कंप
मामले की गंभीरता से जांच
डीएसपी के मुताबिक, पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए थाने बुलाया गया था। इसी बीच ज्ञानेंद्र पांडेय ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच करेगी।