इंदौर में NDPS और IPS स्कूल को मिली बम की धमकी, खाली कराए गए

इंदौर के NDPS और IPS स्कूलों को बम की धमकी मिलने पर खाली कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में....

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
ndps, ips schools bomb threat 4
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में सुबह खंडवा रोड स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल (NDPS) और राउ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल (IPS) दोनों को खाली कराया गया। इससे स्कूल में और यहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में तनाव फैल गया। बताया गया कि इसकी वजह दोनों स्कूलों को मिली धमकी है।

ndps, ips schools bomb threat 2

खबर यह भी- प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, इसलिए देता था धमकी

बम होने की धमकी मिली

सूत्रों के अनुसार दोनों ही स्कूल मैनेजमेंट को परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मौके पर पहुंची। दोनों ही स्कूल परिसर को सतर्कता के मद्देनजर खाली कराया गया और जांच की जा रही है। 

ndps, ips schools bomb threat 3

खबर यह भी- एक ही दिन में एयर इंडिया समेत 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी को किया गया बाहर

स्कूल खाली कराकर बच्चों को बसों में बैठाकर रवाना कर दिया गया है। वहीं बच्चों के अभिभावकों को भी फोन किया गया कि वह उन्हें स्कूल से ले जाएं। स्टॉफ को भी बाहर कर दिया गया है। यह सभी कदम सतर्कता के नाते किया गया, क्योंकि स्कूल चल रहे थे इसलिए काफी भीड़ भी थी।

तमिलनाडु से आया धमकी भरा ईमेल

जांच में पता चला कि दोनों स्कूलों को तमिलनाडु से ईमेल पर बम की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल परिसरों की सघन तलाशी ली, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इसके बाद स्कूलों में फिर से क्लासेस शुरू की गई हैं।

स्कूल की तरफ से पैरेंट्स को यह मैसेज भेजा गया-

ndps, ips schools bomb threat 1
स्कूल की ओर से पालकों को किए गए मैसेज

 खबर यह भी- 100 से ज्यादा विमानों के बाद अब CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

खबर यह भी-भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एजेंसियां अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news bomb threat मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज MP News मध्य प्रदेश समाचार ndps