MP News : जबलपुर के देवताल पहाड़ी पर शुक्रवार दोपहर 18 वर्षीय लक्ष्मी अहिरवार की चाकू से हत्या का मामला सामने आया। जबलपुर पुलिस ने मामले का खुलासा महज 48 घंटे में कर दिया। हत्या प्रेमिका के मोबाइल पर कॉल्स का जवाब न देने से नाराज हुए युवक द्वारा की गई थी। आरोपी, 19 वर्षीय अब्दुल समद, प्रयागराज का निवासी है और नागपुर में एक वाटर प्लांट में काम करता था। लक्ष्मी का मोबाइल कॉल्स के जरिए अब्दुल के संपर्क में था, लेकिन जब उसने कॉल्स इग्नोर करना शुरू कर दिया तो आरोपी ने क्रोधित होकर 300 किलोमीटर दूर आकर उसकी हत्या कर दी।
खबर यह भी : Dewas Murder : कलयुगी बेटे ने की डंडा मार कर पिता की हत्या
हत्या की घटना का विवरण
अब्दुल ने हत्या की योजना दो दिन पहले ही बनाई थी। शुक्रवार की सुबह वह नागपुर से जबलपुर पहुंचा, जहां उसने लक्ष्मी से कई बार फोन पर संपर्क किया। एक बार जब लक्ष्मी ने फोन उठाया, तो उसने कहा कि वह अंतिम बार मिलने के लिए जबलपुर आया है। लक्ष्मी ने उसे देवताल की पहाड़ी पर दोपहर 12 बजे मिलने के लिए बुलाया। समय से पहले ही अब्दुल वहां पहुंच चुका था।
लक्ष्मी जैसे ही शौच के लिए गई, दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। अब्दुल नाराज था क्योंकि वह मोबाइल पर किसी और से बात करती थी, जिसे उसने खुद ही उपहार में दिया था। इस विवाद के बाद जब लक्ष्मी शोर मचाते हुए वहां से जाने लगी, तो अब्दुल ने चाकू से पहले उसका गला रेत दिया और फिर पेट में भी वार किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
खबर यह भी : Durg Rape and Murder Case : गुनहगार कोई और...! नार्को टेस्ट की मांग
परिवार को मिली खून से सनी लाश
लक्ष्मी छतरपुर जिले के खजुराहो से जबलपुर आई थी। शुक्रवार दोपहर को जब वह शौच के लिए देवताल की पहाड़ी पर गई और एक घंटे तक वापस नहीं आई, तो उसके परिवार ने उसे तलाश करना शुरू किया। घर से करीब 200 मीटर दूर लक्ष्मी की खून से सनी लाश मिली। शव की पहचान उसके गले और पेट पर चाकू के निशान से हुई।
खबर यह भी : Murder : रिलेशन के बीच आई दोस्त तो हॉस्टल में ही कर दी हत्या
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
वारदात के बाद आरोपी होटल में छिपा रहा और अपनी लोकेशन बदलता रहा। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल कॉल डिटेल्स से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और रविवार रात अंधमूक बायपास के पास उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
खबर यह भी : Murder : इंदौर में 70 वर्षीय पति ने की 65 वर्षीय पत्नी की हत्या, घटना के बाद खुद ने भी दे दी जान
पुलिस जांच टीम का योगदान
इस केस को सुलझाने में गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों का इस्तेमाल किया, जिससे हत्या का सुराग मिला और आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई।
प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की | प्रेम-प्रसंग में खूनी जंग