इंवेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों के लिए डैम के किनारे बस रहा खूबसूरत शहर!
भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। इस समिट में मेहमानों के लिए दो जगहों पर 100 टेंट की 'टेंट सिटी' बनाई जा रही है।
भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में देश-विदेश से लगभग 20 हजार मेहमानों के आने की उम्मीद है, जिनमें प्रमुख उद्योगपति जैसे अंबानी, अडानी, टाटा, बिरला और महिंद्रा शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं, जिनमें 2 से 5 स्टार रेटिंग वाले होटलों में 1 लाख रुपए तक के कमरे बुक हो चुके हैं। इसके अलावा, मेहमानों के लिए दो जगहों पर 100 टेंट की 'टेंट सिटी' बनाई जा रही है।
समिट के लिए खास तौर पर कलियासोत और केरवा डेम किनारे 50-50 टेंट की सिटी बनाई जा रही है। इन टेंट सिटी में लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं होंगी, जिसमें डबल बेड, एयर कंडिशन, सिक्योरिटी और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उपलब्ध होगी। समिट के दौरान विदेशी मेहमानों को यहां ठहराया जाएगा ताकि वे प्राकृतिक वातावरण में रह सकें।
अब तक करीब 17 हजार उद्योगपतियों ने समिट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। 12 फरवरी तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी और समिट के उद्घाटन दिन यानी 24 फरवरी को ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी होगी।
समिट के लिए अब तक 1600 होटल रूम बुक हो चुके हैं, जिसमें प्रीमियम, सुइट और डीलक्स रूम शामिल हैं। इनमें से अधिकांश कमरे 23, 24 और 25 फरवरी के लिए बुक किए गए हैं। VVIP मेहमानों के लिए पांच सितारा होटलों में 1 लाख रुपए तक के कमरे बुक हो रहे हैं। समिट में 20 हजार लोगों के लिए विशेष मैन्यू तैयार किया गया है, जिसमें राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी। मैन्यू में दाल पानिया भी शामिल किया गया है, जो एक स्थानीय डिश है।