Indore. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) भोपाल के लिए तैयारियां चल रही हैं और इसमें इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) का भी एक प्रोजेक्ट रखा जाएगा। यह है स्टार्टअप-आईटी पार्क। आईडीए और शासन का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 2500 करोड़ रुपए का है और यह भविष्य में इंदौर और मप्र के लिए विकास का बड़ा इंजन साबित होगा। हाल ही में इसे आईडीए बोर्ड ने मंजूर कर लिया है।
ये खबर भी पढ़िए...ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : एंट्री से पहले चेक होंगे पास, पहली बार होगी सेक्टर वाइस समिट
डिजाइन बदलने के बाद मंजूर
संभागायुक्त व आईडीए प्रशासक दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह और आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को तैयार कराने में जुटे थे। आर्किटेक्ट हितेंद्र मेहता एंड एसोसिएट्स द्वारा आखिर सुपर कॉरिडोर के मानकों के हिसाब से इसकी डिजाइन तैयार होने के बाद इसे पीपीपी मॉडल पर मंजूर किया गया है। अब जल्द इसके टेंडर निकाले जाएंगे और भूमिपूजन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में रात रुकेंगे पीएम मोदी, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 50 दिग्गज होंगे शामिल
20 हजार के रोजगार का रास्ता इसी पार्क से
आईडीए की स्कीम 151 व 169बी यानी सुपर कॉरिडोर पर 87.50 मीटर यानी 19मंजिला इस पार्क से 2500 करोड़ का कारोबार, रोजगार शुरू होगा। यहां सौ से ज्यादा स्टार्टअप और आईटी कंपनियां आएंगी, जिससे 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां फाइव स्टार होटल, कमर्शियल एक्टिविटीज, शॉपिंग मॉल, सब कुछ होगा।
इस तरह होगा यह 2500 करोड़ का प्रोजेक्ट
1. कुल 8.20 हेक्टेयर आईडीए की ज़मीन पर यह प्रोजेक्ट आ रहा है। इसमें बिल्टअप एरिया 1.78 लाख वर्गमीटर रहेगा।
2. इसमें स्टार्टअप ऑफिस, को-वर्किंग स्पेस, इन्क्यूबेशन सेंटर, शोरूम व रिटेल शॉप, पांच सितारा होटल व रेस्त्रां, कमर्शियल एक्टिविटीज, ट्रेनिंग रूम सभी कुछ होगा।
3. तीन बेसमेंट पार्किंग, जी प्लस तीन शॉपिंग मॉल, चौथे माले पर आईटी एमिनिटीज, पांचवे से दसवे फ्लोर पर स्टार्टअप व आईटी ऑफिस जो 50 हजार वर्गफीट के होंगे। वहीं 11 से 19वें पर 20 हजार वर्गफीट एरिया के ऑफिस।
ये खबर भी पढ़िए...ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में परोसी जाएंगी MP की स्पेशल डिश
इस तरह होगी लागत और मुनाफा
1198 करोड़ रुपए इसे बनाने में लगेंगे। वहीं इसका सेल एरिया बेचने पर कुल 2524 करोड़ रुपए की आय होगी। चार साल इस प्रोजेक्ट को बनाने में लगेंगे और कुल सात साल में यह पार्क पूरी तरह से बेचकर तैयार हो जाएगा।
जमीन की कीमत 706 करोड़ रुपए है। आईडीए को इसका सेल एरिया बेचने पर 826 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं 119 करोड़ रुपए कमर्शियल एरिया व होटल एरिया से 133 करोड़ रुपए की आय होगी। कुल सरप्लस आय आईडीए को ढाई सौ करोड़ रुपए से ज्यादा होगी।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश में नई ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर नीति से 37 हजार नौकरियां मिलेंगी