भोपाल में 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) आयोजित होगी। जानकारी के अनुसार इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे करेंगे। इस समिट में 30 देशों के राजदूत, उद्योगपति और विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारी शामिल होंगे।
खबर यह भी- भोपाल में 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, PM मोदी के कारण जल्दी होगी शुरुआत
कार्बन-फ्री होगी समिट
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 250 एकड़ में इस आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। इसमें टेक्सटाइल (Textile) और ऑटो मोबिलिटी (Auto Mobility) एक्सपो, साथ ही एमपी लेगेसी पवेलियन (MP Legacy Pavilion) के रूप में गांवों की कला-संस्कृति प्रदर्शित की जाएगी। समिट को पूरी तरह कार्बन-फ्री बनाने के लिए सौर ऊर्जा (Solar Energy) से पावर सप्लाए किया जाएगा।
खबर यह भी- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में परोसी जाएंगी MP की स्पेशल डिश
देश के दिग्गज उद्योगपतियों को किया आमंत्रित
समिट में शामिल होने के लिए 50 से ज्यादा उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें रिलायंस (Reliance) के मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप (Adani Group) के गौतम अडानी, टाटा (Tata) के एन. चंद्रशेखरन, विप्रो (Wipro) के अजीम प्रेमजी, महिंद्रा (Mahindra) के आनंद महिंद्रा सहित अन्य प्रमुख उद्योगपति शामिल हैं। आयोजन में लगभग 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
खबर यह भी- PM नरेंद्र मोदी सरकार की इस स्कीम के नाम पर चल रही जालसाजी , रहें सावधान
निवेशकों के लिए होम स्टे और टेंट सिटी
सरकार निवेशकों को खास अनुभव देने के लिए 40-50 होम स्टे (Home Stay) और टेंट सिटी (Tent City) विकसित करने की योजना बना रही है। आयोजन में कनाडा (Canada), जर्मनी (Germany), जापान (Japan), यूके (UK), मलेशिया (Malaysia), मोरक्को (Morocco) सहित 30 देशों के निवेश एजेंसियां हिस्सा लेंगी।
खबर यह भी- स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- देशवासियों ने बनाया अपना निजी मिशन
नितिन गडकरी भी हो सकते हैं शामिल
प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को भोपाल आ सकते हैं और रात में वह राजभवन में ही ठहरेंगे। 24 फरवरी को समिट का उद्घाटन करने के बाद दोपहर 12 बजे से पहले वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल और नितिन गडकरी भी शामिल हो सकते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें