Global Investors Summit bhopal 2025: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस समिट के पहले एसपीजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। शनिवार को पीएम के कारकेड की फाइनल रिहर्सल की गई।
एसपीजी ने पीएम की सुरक्षा के लिए एक त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना बनाई है और इस रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस व्यवस्था में हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। और मानव संग्रहालय में एक अस्थायी पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। आइए जानते हैं समिट को लेकर क्या- क्या तैयारियां की जा रही हैं?
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। भोपाल पुलिस भी अलर्ट पर है। पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने के दौरान वे अपनी छतों और खिड़कियों से न झांके। इसके साथ ही शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समिट स्थल और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने उद्योगपतियों और निवेशकों के ठहरने वाले स्थानों का जायजा लिया।
भोपाल पुलिस अलर्ट, पीएम के काफिले की रिहर्सल
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए पीएम मोदी का भोपाल आगमन रविवार (23 फरवरी) को रहा है। भोपाल पुलिस ने पीएम के दौरे को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। पीएम का काफिला गुजरने के दौरान इमारतों और घरों की छतों पर लोगों के जाने पर रोक लगाई गई है। एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। इधर, शनिवार को भोपाल पुलिस ने पीएम के काफिले को बाय रोड ले जाने के लिए रिहर्सल की, यह रिहर्सल एयरपोर्ट, राज भवन और इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय तक की गई। इस दौरान ट्रैफिक को बंद भी किया गया। दोपहर में राज भवन से कमला पार्क वाले दोनों मार्ग को पूरी तरह से बंद दिया गया था।
ये खबर भी पढ़ें... GIS: पीएम मोदी के भोपाल दौरे के दौरान कई रास्ते बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
वर्चुअल साइकलिंग टूर कर सकेंगे मेहमान
GIS में आने वाले उद्योगपतियों, निवेशकों और मेहमानों के लिए बड़े पैमाने पर सुविधाएं की गई हैं। समिट में आने वाले 20 हजार से अधिक मेहमानों के लिए विशेष वर्चुअल साइकलिंग टूर की व्यवस्था की गई है। मेहमान वर्चुअल रियलिटी डिवाइस के माध्यम से मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे खजुराहो, पचमढ़ी, उज्जैन, ओंकारेश्वर, और सांची का साइकलिंग अनुभव ले सकेंगे। इसके अलावा, बाबा महाकाल के वर्चुअल दर्शन होलोग्राम के माध्यम से पवेलियन में कराए जाएंगे।
मोगली और बघीरा के साथ सेल्फी लेने का मौका
समिट में एक और आकर्षण होगा वाइल्डलाइफ प्रदर्शन, जिसमें मेहमानों को चीता, सफेद बाघ, और जंगल बुक के किरदार जैसे मोगली, बघीरा, और भालू के साथ सेल्फी लेने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही, मेहमानों को मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों की जानकारी टच पैनल स्क्रीन के माध्यम से दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... GIS के 70% मेहमान करना चाहते हैं महाकाल का दर्शन, MP पर्यटन को मिला ये जिम्मा
एमपी की पारंपरिक कारीगरी का लाइव प्रदर्शन
इन सुविधाओं के साथ ही मेहमानों के लिए एक इमर्सिव सेल्फी जोन भी तैयार किया जाएगा। जहां वे पसंदीदा पर्यटन स्थलों के साथ बैकग्राउंड में सेल्फी ले पाएंगे। साथ ही पवेलियन में एमपी की पारंपरिक कारीगरी का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। वैलनेस टूरिज्म के तहत मेहमानों को साउंड थेरेपी का अनुभव भी दिया जाएगा। जिसमें बाटिक बाग प्रिंट और टेराकोटा कला प्रमुख रूप से दिखाई जाएगी।
100 से अधिक कलाकार देंगे 'अमृतस्य मध्य प्रदेश' की प्रस्तुति
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत और समृद्ध संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए एक विशेष नृत्य नाटिका 'अमृतस्य मध्य प्रदेश' की तैयारी की जा रही है। इस नृत्य नाटिका में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी द्वारा निर्देशित 100 से अधिक कलाकारों द्वारा प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, विविधता और पर्यटन स्थलों को अनूठे रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। समिट में आने वाले निवेशकों, उद्योगपतियों और अतिथियों को मध्य प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और लोकनृत्य का अनुभव कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में प्रदेश के पारंपरिक और स्थानीय लोकनृत्य, जैसे मटकी नृत्य और करमा जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति होगी, जो समिट के मेहमानों के लिए एक विशेष आकर्षण साबित होगी। इस नृत्य नाटिका में मध्य प्रदेश की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप में दिखाने के लिए विभिन्न रंग-बिरंगे परिधानों और संगीत की मदद से एक संपूर्ण अनुभव तैयार किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
GIS से पहले उद्योगपतियों को प्रोत्साहन राशि, सीएम मोहन बोले- 4 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा एमपी का बजट
GIS के कारण बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स को नहीं होगी परेशानी, ट्रैफिक प्लान तैयार