गुजरात के बनासकांठा में हुए पटाखा फैक्टरी हादसे में मध्य प्रदेश के हरदा और देवास जिले के 18 लोगों की मौत हो गई थी। उनके शव गुरुवार सुबह संदलपुर गांव लाए गए और नेमावर के नर्मदा नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों में 9 लोग संदलपुर के रहने वाले थे, जबकि 8 हरदा के थे। हादसे में एक मां और उसके तीन बेटे भी शामिल थे। दो लोगों की पहचान डीएनए टेस्ट से की जाएगी।
मंगलबार सुबह हुआ था हादसा
गुजरात के बनासकांठा के डीसा में मंगलवार सुबह 8 बजे एक पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका हुआ। धमाके इतना भीषण थी कि मजदूरों के शरीर के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए और फैक्टरी के पीछे के खेत में भी मानव अंग मिले।
देवास के 9 मजदूरों के शव उनके पैतृक गांव संदलपुर लाए गए, जहां अंतिम दर्शन के बाद उन्हें नेमावर घाट ले जाया गया। हरदा के हंडिया के लोगों के शव सीधे नेमावर घाट लाए गए। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पूरे इलाके में मातम का माहौल है और स्थानीय लोगों की आंखें नम हैं।
ठेकेदार पंकज के घर के बाहर पुलिस तैनाम
देवास के खातेगांव में मृतक ठेकेदार पंकज के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है। पंकज ने ही सभी मजदूरों को गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में काम दिलाने के लिए अपने साथ ले गया था। हंडिया के व्यापारियों ने पटाखा फैक्ट्री में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखा है।
यह भी पढ़ें: गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एमपी के 21 मजदूरों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
कलेक्टर बोले मृतकों के परिजनों को राहत राशि दी गई है
देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से घोषित राहत राशि के चेक मृतकों के परिजनों को दे दिए गए हैं। अंतिम संस्कार की तैयारी भी प्रशासन द्वारा कर ली गई है। हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह नेमावर घाट पर मौजूद हैं और उन्होंने बताया कि गुजरात के बनासकांठा में ब्लास्ट में जान गंवाने वाले हरदा जिले के 8 शवों की अंतिम क्रिया परिजनों ने की है।
यह भी पढ़ें: तेरहवीं का पैसा जुटाने गुजरात गए थे एक ही परिवार के 11 लोग, पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में सबकी मौत
यह भी पढ़ें: गुजरात के जामनगर इलाके में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, एक ट्रेनी पायलट की मौत, दूसरा घायल
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें