तेरहवीं का पैसा जुटाने गुजरात गए थे एक ही परिवार के 11 लोग, पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में सबकी मौत

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गुजरात हादसे को लेकर मध्यप्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रोज़गार के मुद्दे पर सरकार लगातार बड़े-बड़े दावे करती आई है...

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में हुए एक दर्दनाक हादसे ने एक ही परिवार के 11 सदस्यों की जान ले ली। यह हादसा तब हुआ जब परिवार के सदस्य बेटे सत्यनारायण की तेरहवीं के लिए पैसे जुटाने गुजरात गए थे। होली पर बेटे का निधन हुआ था, और परिवार के पास तेरहवीं करने के लिए जरूरी पैसे नहीं थे। इस कारण परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करने गुजरात गए थे, ताकि वे काम करके पैसे जुटा सकें, लेकिन इससे पहले ही उनका परिवार बर्बाद हो गया। बता दें कि इस हादसे में 21 मजदूरों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

गुजरात में हुआ भयानक हादसा

Gujarat Banaskantha Blast Updates Palanpur Police arrest firecracker godown owner near Deesa casualties rescue

गुजरात के डीसा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 8 बजे एक भयानक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में परिवार के तीन पोते समेत 11 लोग मारे गए। इनमें विष्णु (22), राजेश (25), और बिट्टू (15) तीन सगे भाई थे। यह सब मजदूरी करने के लिए गुजरात गए थे, जहां एक बॉयलर में विस्फोट होने के कारण उनकी जान चली गई। इस हादसे में देवास जिले के संदलपुर के रहने वाले 9 मजदूरों की भी मौत हो गई और 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। पांच मजदूर मामूली रूप से घायल हैं।

खबर ये भी...गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एमपी के 21 मजदूरों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

विस्फोट में बिखर गए शवों के टुकड़े

पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट इतना भीषण था कि मजदूरों के शरीर के टुकड़े 50 मीटर दूर तक बिखर गए। फैक्ट्री के पीछे खेतों में भी मानव अंग पाए गए। आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड को 5 से 6 घंटे का समय लग गया। इस घटना ने न सिर्फ फैक्ट्री के कर्मचारियों को बल्कि पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया।

Gujarat Banaskantha Blast Updates Palanpur Police arrest firecracker godown owner near Deesa casualties rescue

मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। गुजरात सरकार ने भी समान राशि देने का वादा किया है। इसके अलावा, हरदा के विधायक डॉ. आरके दोगने ने मृतकों के परिवारों को 20-20 हजार रुपए देने की घोषणा की।

गुजरात जाने का कारण

Gujarat News, Rajkot Fire, Banaskantha Fire

हादसे में घायल विजय के भाई वीरेंद्र काजवे ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य लक्ष्मीबाई के बुलावे पर गुजरात गए थे, जिन्होंने उन्हें वहां अच्छे वेतन की पेशकश की थी। पहले भी यह परिवार हरदा में पटाखा फैक्ट्री में काम कर चुका था, लेकिन हरदा में फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद सभी फैक्ट्रियां बंद हो गई थीं। कुछ दिनों पहले ही लक्ष्मीबाई ने उन्हें गुजरात में अच्छी मजदूरी मिलने की बात कही थी और इस कारण वे वहां काम करने के लिए गए थे। अब उनका भाई गंभीर रूप से घायल है और इलाज गुजरात के अस्पताल में चल रहा है।

खबर ये भी...जमीन के बदले मुआवजा नहीं, अब जमीन ही मिलेगी! गुजरात मॉडल को अपना रही एमपी सरकार

सरकार की ओर से सहायता

Gujarat Banaskantha Blast Updates Palanpur Police arrest firecracker godown owner near Deesa casualties rescue

घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने इस दुर्घटना की गंभीरता को समझते हुए अफसरों की टीम गुजरात भेजी है। इस टीम में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान और हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह शामिल हैं। इन अधिकारियों को मृतकों की शिनाख्त और घायलों की सहायता के लिए भेजा गया है।

घायलों का इलाज

डीसा के सिविल अस्पताल के अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि इस हादसे में घायल तीन व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर है, क्योंकि उसे 60 प्रतिशत जलने के बाद अस्पताल लाया गया है। दूसरे घायलों की हालत स्थिर है।

खबर ये भी...उमंग सिंघार पर लगे गंभीर आरोप, घरेलू हिंसा का केस दर्ज, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

सिंघार ने लगाए गंभीर आरोप

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रोज़गार के मुद्दे पर सरकार लगातार बड़े-बड़े दावे करती आई है, लेकिन अब यह सवाल उठता है कि सरकार इतनी अक्षम क्यों हो गई है कि मजदूरों को अपने घरों से पलायन करने की आवश्यकता पड़ रही है। यहां तक कि उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। सिंघार ने यह भी कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और लापरवाही के दोषियों को चिह्नित कर उन्हें सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि पीड़ित परिवारों को मध्यप्रदेश सरकार से समुचित मुआवजा मिलना चाहिए और घायलों का इलाज भी बेहतर तरीके से किया जाना चाहिए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

गुजरात गुजरात पटाखा फैक्ट्री पटाखा फैक्ट्री विस्फोट पटाखा फैक्ट्री में आग पटाखा फैक्ट्री firecracker factory explosion एमपी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आर्थिक सहायता MP News मध्य प्रदेश बनासकांठा पटाखा ब्लास्ट बनासकांठा हादसा CM मोहन यादव मोहन यादव