आशीष उषा अग्रवाल बोले– नेतृत्व के विश्वास को सेवा और समर्पण से निभाऊंगा

बीजेपी के पुनर्नियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल का ग्वालियर में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निष्ठा से निभाएंगे। उनका उद्देश्य मीडिया विभाग को जनसरोकारों का मजबूत मंच बनाना है।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
ashish usha agrawal galior

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

GWALIOR. मध्यप्रदेश के पुनर्नियुक्त बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल के ग्वालियर आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों तक पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और समाजसेवियों ने माल्यार्पण और जयघोष के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

रेलवे स्टेशन से घर तक स्वागत

श्री अग्रवाल के स्वागत में डीबी मॉल, राजा मानसिंह चौराहा, बस स्टैंड तिराहा, विवेकानंद चौराहा और थाटीपुर चौराहा सहित शहर के कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जगह-जगह पुष्पवर्षा, बैंड-बाजों और नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के प्रति उत्साह और आत्मीयता जताई।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Weather Report: मध्यप्रदेश के 35 जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी, मौसम में आई ठंडक

पूजा के साथ लिया सेवा का संकल्प

गोविंदबाग स्थित अपने निज निवास पहुंचकर श्री अग्रवाल ने मंदिर में पूजन-अर्चन किया और परिजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर शुभकामनाएं स्वीकारीं। शहर का वातावरण इस दौरान उल्लास, स्वागत गीतों और जयकारों से गूंज उठा।

विश्वास के साथ मिली जिम्मेदारी, सेवा ही लक्ष्य

श्री अग्रवाल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास और जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा, “भाजपा का हर कार्यकर्ता मेरा परिवार है। हम सब मिलकर मीडिया विभाग को ऐसा सशक्त मंच बनाएंगे, जो जनसरोकारों की आवाज़ को प्रदेशभर में पहुंचाए।”

ये खबर भी पढ़ें...

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

मीडिया विभाग बनेगा जनसंवाद का माध्यम

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के मार्गदर्शन में मीडिया विभाग को सूचना के साधन से आगे बढ़कर जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने वाला तंत्र बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य रहेगा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की निष्ठा और परिश्रम को पहचान और मंच मिले, ताकि उनकी आवाज़ पूरे प्रदेश में सुनी जाए।”

भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि मीडिया विभाग पार्टी की विचारधारा, सेवा और समर्पण के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा। यह विभाग विचार, विमर्श और व्यवहार- तीनों स्तरों पर भाजपा को और अधिक जनोन्मुख बनाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

स्थापना दिवस पर मोहन सरकार कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा, जानें क्या है खास

भोपाल में शीर्ष नेतृत्व से लिया आशीर्वाद

ग्वालियर पहुंचने से पहले श्री अग्रवाल ने भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और वरिष्ठ नेताओं से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें...

अब चेहरा बनेगा हाजिरी की पहचान, मध्य प्रदेश के सभी नगर निकायों में फेस बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम शुरू

आत्मीयता और उत्साह से गूंजा ग्वालियर

शहर में उनके आगमन पर स्वागत का उत्सव पूरे दिन चलता रहा। रेलवे स्टेशन से गोविंदबाग तक की यात्रा भव्य रैली में तब्दील हो गई। हर मोड़ पर लोगों ने फूलों से स्वागत और नारों से अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं का यह उत्साह भाजपा संगठन के प्रति ग्वालियर की गहरी निष्ठा को दर्शाता है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सीएम डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश ग्वालियर एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल आशीष उषा अग्रवाल
Advertisment