CORONA : ग्वालियर में 16 दिन में 57 नए मरीज, 26 डॉक्टर संक्रमित, महिलाएं ज्यादा प्रभावित

ग्वालियर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 16 दिनों में 57 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 26 डॉक्टर भी शामिल हैं। इस समय 31 एक्टिव केस हैं खास बात यह है कि महिलाएं इस समय अधिक प्रभावित हो रही हैं।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
corona (7)

the sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News : ग्वालियर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 16 दिनों में 57 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 26 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। यह चिंता का विषय है, क्योंकि इन डॉक्टरों का ट्रैवल इतिहास नहीं है। वे संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए वायरस की चपेट में आ गए हैं।

जून माह में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

जून महीने में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। 5 जून से लेकर 18 जून तक कुल 29 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से सबसे अधिक केस 13 और 14 जून को थे, जब चार-चार नए संक्रमित सामने आए। निम्नलिखित तालिका में जून महीने के कोरोना संक्रमण के आंकड़े देखे जा सकते हैं-

खबर यह भी : इंदौर में तेजी से बढ़ रहा CORONA, 16 दिन में ही 10 गुना हो गए मरीज

तारीख    संक्रमित मरीज
5 जून      02
6 जून     01
10 जून   03
11 जून    03
12 जून    03
13 जून    04
14 जून    03
15 जून    03
16 जून    01
17 जून    01
18 जून    02

खबर यह भी : इंदौर में बद्रीनाथ, मथुरा, ओडिशा से लौटे लोग CORONA पॉजिटिव, 7 नए मामले आए

महिलाएं ज्यादा हो रही हैं संक्रमित

ग्वालियर में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा असर महिलाओं पर देखने को मिल रहा है। अब तक के कुल संक्रमितों में से लगभग 60 फीसदी महिलाएं हैं। इनमें से किसी भी महिला का ट्रैवल इतिहास नहीं पाया गया है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक अलग चिंता का विषय बन गया है। यह संकेत करता है कि संक्रमण शायद सामुदायिक प्रसार के कारण बढ़ रहा हो।

खबर यह भी : इंदौर में CORONA के 3 नए केस मिले, देवास व अन्य जिले के भी मरीज

संदिग्ध मरीजों की जांच और उपचार

पिछले 16 दिनों में ग्वालियर में 172 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 57 मरीज पॉजिटिव पाए गए। 16 जून तक कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ, क्योंकि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और वे घर पर ही उपचार प्राप्त कर रहे हैं। बुधवार को 14 सैंपल में से 4 में संक्रमण की पुष्टि हुई, और इन संक्रमितों में से दो जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं, जो अस्पताल में काम करने के दौरान संक्रमित हो गए।

खबर यह भी : शहर में Corona की वापसी? नया वायरस मचा रहा तहलका

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव के अनुसार, हमने कोविड-19 को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। अब तक किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧


कोविड-19 केस

कोविड-19 

MP News कोरोना कोरोना वायरस ग्वालियर कोविड-19 केस अस्पताल संक्रमण पॉजिटिव