/sootr/media/media_files/2025/10/21/gwalior-dho-threat-87-times-murder-supari-case-2025-10-21-11-06-16.jpg)
ग्वालियर के डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर (DHO) डॉ. मनोज कौरव को बीते 26 दिन से लगातार धमकियां मिल रही हैं। कभी पिस्टल की फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी दी जाती है, तो कभी नोटों की गड्डी दिखाकर पैसे देने का दबाव बनाया जाता है। अब तक उन्हें 87 बार धमकाया जा चुका है। वहीं मामले की रिपोर्ट किए 30 दिन हो चुके हैं और पुलिस भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम दिख रही है।
पत्नी को कहा - तुम्हारे पति की 11 लाख की सुपारी मिली है
20 सितंबर की सुबह 11 बजे डॉ. कौरव की पत्नी सुनीता के फोन पर एक अंजान कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा, तुम्हारे पति की 11 लाख की सुपारी मिली है। यह धमकी फोन नंबर 744113**** से दी गई, जो आगे भी इस्तेमाल होता रहा।
अब मिशन मर्डर शुरू होगा- आरोपी
24 सितंबर को उसी नंबर से व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर दूसरा मैसेज मिला था। इसमें लिखा था कि चार दिन हो गए, पैसे कब दे रहे हो? नहीं देने हैं तो बताओ, अब मिशन मर्डर शुरू होगा। साथ ही, बदमाश 15 लाख की मांग कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: जय श्रीराम बोलकर गुना की बेटी सीएसपी हिना खान ने बचाई ग्वालियर की शांति
FIR के 30 दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया आरोपी
20 सितंबर को शिकायत की गई, लेकिन एफआईआर 22 सितंबर को दर्ज हुई। पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला वह शिवम शाक्य के नाम है। पूछताछ में शिवम ने कहा कि उसकी सिम (SIM) गिर गई थी। पुलिस ने छोड़ दिया। बाद में उसी नंबर से एक महिला से भी संपर्क हुआ, लेकिन उससे भी कुछ हासिल नहीं हुआ।
वकील बनकर आरोपी का साथी पहुंचा CMHO ऑफिस
चार दिन पहले एक शख्स राजेश कंसाना खुद को वकील बताकर सीएमएचओ ऑफिस (CMHO Office) पहुंचा। वकीन ने डॉ. कौरव से कहा, आप मेरे क्लाइंट को क्यों परेशान कर रहे हैं? डॉक्टर ने जवाब दिया, मैं तो उन्हें जानता भी नहीं, उल्टा वही धमका रहे हैं। राजेश बोला, ठीक है, दो दिन बाद कोर्ट में मिलते हैं।
अब बाहर निकलने से भी डर लगता है- डॉक्टर
डॉ मनोज कौरव का कहना है कि अब उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है। लगातार आ रही धमकियों और पुलिस की धीमी कार्रवाई ने पूरे परिवार को तनाव में डाल दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश। कैलाश विजयवर्गीय के भावांतर योजना पर इस वादे से उलझी मोहन सरकार, ग्रीनफील्ड रोड और भावांतर विरोध में ट्रैक्टर रैली
आरोपी की पहचान हो गई, जल्द पकड़ लेंगे- टीआई
गोला का मंदिर थाने के टीआई (TI) हरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है। उसने अब अपना मोबाइल बंद कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।