MP बजट में ग्वालियर संभाग के किस जिले को क्या मिला

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने राज्य विधानसभा में 2025-26 के वित्तीय वर्ष के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया। जिसमें ग्वालियर संभाग के सभी जिलों को कुछ ना कुछ मिला है...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
Gwalior-Division
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने राज्य विधानसभा में 2025-26 के वित्तीय वर्ष के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में कई नई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की गई। हालांकि अनुमान है कि बजट से ग्वालियर संभाग के सभी जिलों का विकास तेजी के साथ होगा। बजट में ग्वालियर संभाग के सभी जिलों को क्या मिला है आइए एक नजर डालते है...

ग्वालियर संभाग 

1. गुना जिला

मध्य प्रदेश के गुना जिले में विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई है। जिनमें तात्या टोपे विश्वविद्यालय, 50 बिस्तरों वाला आयुर्वेदिक अस्पताल और सड़क निर्माण के लिए नई तकनीकें शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए... लाड़ली बहनों को केंद्र की तीन योजनाओं से जोड़ा जाएगा, मोहन सरकार ने बजट में किया ऐलान

गुना में तात्या टोपे विश्वविद्यालय की स्थापना

वित्तमंत्री ने हाल ही में अपने बजट भाषण में गुना जिले में एक नई विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की। तात्या टोपे यूनिवर्सिटी का पिछले वर्ष ही अनुमोदन हुआ था। साथ ही, सिंगवासा में विश्वविद्यालय के लिए जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका है। 

ये खबर भी पढ़िए... आज विधानसभा में बजट को लेकर होगी तीखी बहस! सीएम और नेता प्रतिपक्ष होंगे आमने-सामने

रिंग रोड की लंबे समय से चल रही मांग

गुना जिले में रिंग रोड की मांग कई वर्षों से हो रही थी, लेकिन इस बार भी बजट में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया। हालांकि, इसके सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 20 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के निर्माण के लिए 28 लाख लाख रुपए का प्रस्ताव रखा गया है। यह रिंग रोड गुना के ट्रैफिक दबाव को कम करने और जिले में बेहतर यातायात व्यवस्थाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। हालांकि, इस बार रिंग रोड की योजनाओं को प्राथमिकता नहीं दी गई है, जिससे स्थानीय निवासियों में निराशा है।

ये खबर भी पढ़िए... लीलावती अस्पताल में इंसानी खोपड़ियों से भरे 8 कलश मिले, ट्रस्टी पर हेराफेरी का आरोप

आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण

गुना जिले में एक नया आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने की योजना भी बजट में शामिल की गई है। यह 50 बिस्तरों वाला अस्पताल शहर के कैंट इलाके में स्थित होगा, जहां पहले से ही जमीन उपलब्ध कराई जा चुकी है और निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस अस्पताल से जिले के नागरिकों को आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

ये खबर भी पढ़िए... धर्मांतरण का खेल: MP में पुलिस ने ट्रेन से पकड़े 18 यात्री, ईसाई बनने जा रहे थे जालंधर

2. ग्वालियर जिला 

ग्वालियर जिला में रोड नेटवर्क, एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, एलिवेटेड कॉरिडोर जैसी अनेक परियोजनाओं के साथ प्रदेश अधोसंरचना विकास में तेजी से आगे बढ़ रहा है।  ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है।

3. दतिया जिला 

इस बजट में दतिया जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से विकास कार्यों की मांग की गई थी। भांडेर विधानसभा क्षेत्र में 91.20 लाख रुपए की लागत से 30.40 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। इससे बैसोरा, मंगलपुर, महादुआ, और गणेशपुरा,  गांवों को बड़ी राहत मिलेगी।

4. शिवपुरी जिला

शिवपुरी जिले में मौजूदा एरोड्रम को एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा। यहां से छोटे विमानों की घरेलू उड़ानें संचालित होंगी। इसके अलावा जिले में सिंध नदी पर दो नए पुल बनेंगे। पहला पुल मिहावरा और दोनी के बीच बनेगा। दूसरा पुल ग्राम खड़ेदरा से सूंड के बीच बनाया जाएगा। वहीं चंदोरिया से श्यामपुर मार्ग, बारई से गुडाल मंदिर मार्ग और केलधार चौक से टोरिया मार्ग शामिल हैं

5. अशोकनगर जिला

बजट में अशोकनगर जिले में कई योजनाओं को स्वीकृति मिली है। जिले में मढ़ी महिदपुर घटावदा में प्यारा जाट के घर तक सीसी सड़क का निर्माण होगा। हालांकि, जिले को अपेक्षित विकास कार्यों की उम्मीद पूरी नहीं हुई है। इसके अलावा बजट में चंदेरी के बुनकरों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। वित्त मंत्री ने 'एक जिला एक उत्पाद' योजना के तहत अशोकनगर जिले के चंदेरी हैंडलूम को शामिल किया है।

MP News ग्वालियर न्यूज मध्य प्रदेश ग्वालियर गुना शिवपुरी दतिया अशोकनगर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एमपी हिंदी न्यूज division एमपी बजट 2025