/sootr/media/media_files/2025/02/12/6U0I9C47y3jCJXlB4JYU.jpg)
ग्वालियर साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी में शामिल तीन छात्रों को नोएडा के एक हॉस्टल से गिरफ्तार किया है। ये छात्र दो साल से साइबर ठगी का रैकेट चला रहे थे और ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए बैंक अकाउंट किराए पर देते थे। गिरफ्तार आरोपियों में अफताब अहमद खान (झारखंड), अंकित वर्मा (कोटा, राजस्थान), और अखिल सिंह बैस (दिल्ली) शामिल हैं।
खबर यह भी- विधानसभा में भी उठा डिजिटल अरेस्ट का मुद्दा, साइबर क्राइम पर चिंता
कैसे चल रहा था ठगी का रैकेट?
बैंक अकाउंट किराए पर देना: आरोपी अन्य छात्रों को बैंक खाता खोलने के लिए तैयार करते थे और फिर वह अकाउंट चाइनीज नागरिकों की गैंग को सौंप देते थे।क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल: ठगी की रकम का 6% कमीशन काटकर बाकी पैसा USDT (एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी) में बदलकर चाइनीज गैंग को भेजा जाता था।
टेलीग्राम एप से संपर्क: दो साल पहले इनका संपर्क टेलीग्राम पर चाइनीज नागरिक से हुआ था, जिससे ये गुप्त तरीके से ठगी के निर्देश लेते थे।
खबर यह भी- दवा कारोबारी बन गया साइबर क्राइम का मास्टर, मोटा माल बनाया... गिरफ्तार
BSF अधिकारी से ठगी का पैसा इनके खातों में भी आया
ग्वालियर के टेकनपुर स्थित BSF अकादमी के अधिकारी अवसार अहमद से 71 लाख रुपए की ठगी के मामले में कुछ और लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस को एक बैंक खाते की जानकारी मिली, जिसमें 29 हजार रुपए BSF अधिकारी से ठगे गए पैसों के थे। इसके अलावा, एक अन्य खाते में 2 लाख रुपए का लेन-देन भी मिला।
खबर यह भी- साइबर क्राइम : इस कॉल कोड के नंबर से रहें सावधान! टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने किया अलर्ट
20 से ज्यादा बैंक खाते किराए पर दिए
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अब तक 20 से ज्यादा बैंक अकाउंट किराए पर दिए हैं। पुलिस अभी अन्य खातों की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
खबर यह भी- सावधान! साइबर क्राइम के इतने तरीके कि गिनते-गिनते हो जाएंगे हैरान
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
ग्वालियर SP धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस उनकी रिमांड की मांग करेगी ताकि पूरे रैकेट का खुलासा किया जा सके।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक