/sootr/media/media_files/2025/04/05/o7vOkMGUpLOKlrfmHzSy.jpg)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जैन तीर्थंकर भगवान की प्रतिमाओं पर अभद्र रील बनाने और अपमानित करने सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्वालियर के किला तलहटी परिसर में महिला और उसके साथियों ने प्रतिमाओं के सामने रील बनाकर उनका अपमान किया। वीडियो वायरल होने के बाद जैन समाज में गुस्सा फैल गया है। लोगों का कहना है कि अभद्र रील बनाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। अब जैन समाज ने पुलिस प्रशासन से महिला और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जैन प्रतिमाओं पर अभद्र टिप्पणी और अपमान
इन दिनों लोगों को सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल करने का जुनून इस कदर चढ़ा है कि लोग धार्मिक भावनाओं की चिंता ना करते हुए देवी-देवताओं और तीर्थस्थलों पर अभद्र टिप्पणी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। अब ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जैन तीर्थ स्थल पहुंचे लोगों ने जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं का अपमान किया साथ ही इन लोगों में शामिल महिला जैन प्रतिमाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रील बनाई। इस महिला ने प्रतिमाओं के सामने रील बनाकर अभद्र शब्द कहे। अब इस अपमानजनक रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जैन समाज में लोगों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। जैन समाज ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें...
भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी कर विदेश भागने की फिराक में था स्कूल संचालक, केरल से गिरफ्तार
जूते-चप्पल पहनकर प्रतिमाओं बैठे लोग
दरअसल, ग्वालियर के किला तलहटी परिसर में बनीं जैन धर्म के भगवानों की प्रतिमाओं पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किला तलहटी के परिसर में प्रीति कुशवाहा नाम की महिला अपने साथियों के साथ रील बनाते हुए जैन प्रतिमाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करती हुई दिखाई दे रही है। इस महिला ने मुर्तियों को पत्थर का पुतले कहकर की अभद्रता की। इसके अलावा, महिला और उसके साथी जूते-चप्पल पहनकर प्रतिमाओं के गोद में बैठ गए। अब तीर्थंकरों के बारे में अभद्र टिप्पणी और प्रतिमाओं के अपमान को लेकर जैन धर्म के अनुयायियों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
रामनवमी से पहले SDM का अल्टीमेटम, 'माहौल खराब किया तो नहीं देख पाएंगे सूरज-चांद...
जैन समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
बता दें कि, ग्वालियर शहर के किला तलहटी परिसर में भगवान बाहुबली समेत कई जैन तीर्थंकरों की प्राचीन प्रतिमाएं बनी हुई हैं। अभद्र टिप्पणी की रील वायरल होने के बाद अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन बरैया महासभा ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और ग्वालियर एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपी महिला और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। समाज का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और समाज में तनाव बढ़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
संसद तक पहुंचा जबलपुर में ईसाई धर्मगुरुओं से मारपीट का मामला, पुलिस के हाथ अब भी खाली
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ ग्वालियर में जैन प्रतिमाओं पर अभद्र रील बनाने का मामला सामने आया है।
✅ महिला प्रीति कुशवाहा और उसके साथियों ने जैन प्रतिमाओं पर अपमानजनक टिप्पणी की।
✅ वीडियो वायरल होने के बाद जैन समाज में गुस्सा और नाराजगी फैल गई।
✅ समाज ने आरोपी महिला और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
✅ पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है, और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें...
सीएम मोहन ने किया आनंदपुर धाम का निरीक्षण, 11 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा
ग्वालियर न्यूज | Gwalior News | जैन प्रतिमाओं का अपमान | एसएसपी धर्मवीर सिंह