भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी कर विदेश भागने की फिराक में था स्कूल संचालक, केरल से गिरफ्तार

जबलपुर में भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी कर व्हाट्सएप स्टेटस पर डालने वाले निजी स्कूल के संचालक अखिलेश मेंबन को केरल के एर्नाकुलम एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया है जब वह विदेश भागने की कोशिश में था।

author-image
Neel Tiwari
New Update
hindu dharma comment akhilesh memban school vandalism and religious tension
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली एक घटना ने सांप्रदायिक सौहार्द को गहरा झटका दिया है। शहर के प्रतिष्ठित माने जाने वाले जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (joy school jabalpur) के संचालक अखिलेश मेंबन द्वारा भगवान राम और हिंदू धर्म को लेकर किए गए आपत्तिजनक और अभद्र सोशल मीडिया स्टेटस ने लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैला दिया। "bloody Hindu..." जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए उसने जो टिप्पणी की, वह कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई और शहर में तनाव का माहौल बन गया था।

thesootr

भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी, धर्मिक तनाव का माहौल

यह मामला ऐसे समय सामने आया जब जबलपुर पहले से ही आदिवासी धर्मांतरण के आरोपों को लेकर मामला संवेदनशील बना हुआ है। धार्मिक परिवर्तन को लेकर समाज पहले ही सतर्क और असंतुलित अवस्था में था, ऐसे में एक स्कूल संचालक द्वारा सार्वजनिक रूप से भगवान राम के विरुद्ध टिप्पणी करना मानो आग में घी डालने जैसा साबित हुआ। इससे न केवल हिंदू संगठनों में आक्रोश पनपा, बल्कि आम नागरिकों में भी गहरा रोष उत्पन्न हुआ। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें....

7 करोड़ के घोटाले में पुलिस का एक्शन, मास्टरमाइंड समेत फरार आरोपियों पर 50 हजार का इनाम

जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई थी तोड़फोड़

सोमवार को दोपहर बाद जैसे ही यह आपत्तिजनक स्टेटस वायरल हुआ, बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता विजय नगर स्थित स्कूल पहुंच गए। स्कूल परिसर में जमकर नारेबाजी, प्रदर्शन और तोड़फोड़ की गई। गुस्साए लोगों ने स्कूल के बाहर खड़े वाहनों और खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए बल तैनात करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर किया गया। पूरे घटनाक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि जबलपुर में सांप्रदायिक तनाव किस कदर उभरकर सामने आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें....

संसद तक पहुंचा जबलपुर में ईसाई धर्मगुरुओं से मारपीट का मामला, पुलिस के हाथ अब भी खाली

विदेश भागने की फिराक में था आरोपी

पुलिस की साइबर सेल की मदद से विजय नगर थाना पुलिस ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स को ट्रैक करना शुरू किया। जांच में सामने आया कि अखिलेश मेंबन जबलपुर से फरार होकर दक्षिण भारत की ओर भागा है। बाद में उसकी आखिरी लोकेशन केरल के एर्नाकुलम एयरपोर्ट पर पाई गई, जहाँ से वह किसी विदेशी उड़ान से देश छोड़ने की फिराक में था। जैसे ही जबलपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली, तुरंत एर्नाकुलम एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर उसे डिटेन कराया गया। पुलिस की टीम केरल पहुंची और उसे स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड हासिल किया। अब उसे जबलपुर लाकर आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या उसने पहले से विदेश भागने की योजना बनाई थी या किसी संगठित नेटवर्क से उसे मदद मिली।

ये खबर भी पढ़ें....

स्कूल संचालक ने पोस्ट किया, bloody Hindu... मच गया हंगामा

स्कूल का स्टाफ कर रहा था मदद

जांच के दौरान एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि स्कूल के ही कुछ स्टाफ मेंबर्स ने उसकी फरारी में मदद की। सूत्रों के मुताबिक, स्कूल के कुछ शिक्षकों ने न केवल उसके ठिकाने की जानकारी छिपाई बल्कि कुछ ने आर्थिक और लॉजिस्टिक सहायता भी उपलब्ध कराई। पुलिस ने इन संदिग्ध शिक्षकों की पहचान कर ली है और जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ भी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। इससे यह साफ है कि घटना केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें एक संगठित मददगार तंत्र भी काम कर रहा था। उधर, हिंदू संगठनों ने आरोपी पर रासुका लगाने और स्कूल की मान्यता समाप्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य है बल्कि सामाजिक तानेबाने को भी तोड़ने वाला गंभीर अपराध है। वहीं जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन स्कूल के लाइसेंस और मान्यता से जुड़ी कमियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। (MP News)

ये खबर भी पढ़ें....

बेवफा चाय की दुकान में लोकायुक्त का एक्शन, रिश्वत लेते प्रभारी प्राचार्य को रंगे हाथोॆं पकड़ा

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ जबलपुर के जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक ने भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

✅ हिंदू संगठनों के विरोध में स्कूल में तोड़फोड़ हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

✅ आरोपी अखिलेश मेंबन को केरल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।

✅ स्कूल स्टाफ ने आरोपी की फरारी में मदद की, पुलिस ने उनकी जांच शुरू की।

✅ हिंदू संगठनों ने आरोपी पर रासुका लगाने और स्कूल की मान्यता समाप्त करने की मांग की।

जबलपुर न्यूज | Jabalpur News | एमपी न्यूज | धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

जबलपुर न्यूज Jabalpur News अभद्र टिप्पणी मध्य प्रदेश एमपी न्यूज धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप MP News joy school jabalpur