रामनवमी से पहले SDM का अल्टीमेटम, 'माहौल खराब किया तो नहीं देख पाएंगे सूरज-चांद...

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रामनवमी से पहले एसडीएम आशीष कुमार ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को सख्त चेतावनी दी। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
ramnavami-badwani
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रामनवमी का त्योहार हर साल भारत में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार बड़वानी जिले में प्रशासन ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। हाल ही में एसडीएम आशीष कुमार ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम 2022 में हुए पथराव की घटना के बाद उठाया गया है, जिसमें प्रशासन ने दंगाइयों के मकान तोड़े थे।

प्रशासन की कड़ी नसीहत

रामनवमी से पहले बड़वानी जिले के सेंधवा शहर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़वानी पुलिस अधीक्षक, सेंधवा एसडीएम, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। एसडीएम आशीष कुमार ने बैठक में कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, तो राज्य सुरक्षा कानून, रासुका (NSA) जैसे कड़े कानून लगाए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी के इन जिलों में लाड़ली बहना योजना से हटे महिलाओं के नाम, ये वजह आई सामने

सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे

सेंधवा शहर थाने में रामनवमी को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक की। एसडीएम ने दो टूक कहा कि अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सीआरपी और आईपीसी तो बहुत सामान्य बात है। राज्य सुरक्षा कानून, रासुका (NSA) जो लगाना होगा लगाएंगे। ऐसा करने वाले दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी के इन जिलों में लाड़ली बहना योजना से हटे महिलाओं के नाम, ये वजह आई सामने

माहौल बिगाड़ने वालों के लिए कड़ी सजा

एसडीएम आशीष कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशासन किसी भी प्रकार की अशांति या हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी। एसडीएम ने जनता से अपील की कि वह शांतिपूर्वक रामनवमी मनाएं और प्रशासन के साथ सहयोग करें।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर-पुणे फ्लाइट के पायलट को इमरजेंसी गेट खुला होने का मिला सिग्नल, दो घंटे देरी से टेक ऑफ हुआ प्लेन

उठाए जाएंगे कड़े कदम

एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति पाया जाता है जो जानबूझकर दंगे या अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सीआरपी, आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी, और जरूरत पड़ने पर रासुका (NSA) जैसे कड़े कानून लगाए जाएंगे। 

ये खबर भी पढ़िए... हिसार में किसान भाइयों ने घर के कमरे में शुरू की केसर की खेती, बन गए लाखों के मालिक

रामनवमी सेंधवा बड़वानी न्यूज MP News एमपी हिंदी न्यूज मध्य प्रदेश