MLA Gurjar Dalit Women Assault Case : ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर की मुश्किलें बढ़ रही हैं। दलित महिलाओं से मारपीट के मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए ग्वालियर एसपी से रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने थाने के एसपी से 15 दिन के भीतर मामले की जांच की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। महिलाओं की शिकायत पर विधायक गुर्जर सिंह के खिलाफ यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने FIR भी दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार विधायक साहब सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) और धारा 296 के तहत केस दर्ज किया गया है। ये एफआईआर एक महिला की तहरीर के आधार पर दर्ज हुई है। बीते दिन आदिवासी महिलाओं ने विधायक पर समेत अन्य लोगों पर मारपीट, अभद्रता समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाए थे।
ये खबर पढ़िए ...MP News : एमपी में तीन जगहों के बदले नाम, कुंडम होगा कुंडेश्वर धाम
यह है पूरा मामला
मऊ जमाहर गांव में रहने वाली 50 आदिवासी, दलित महिलाएं और कुछ पुरुष बिजली ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर विधायक साहब सिंह गुर्जर के बंगले पर पहुंचे थे। यहां पर विधायक ने उनकी समस्या तो नहीं सुनी, लेकिन उनके साथ मारपीट कर दी। वहीं महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंची। यहां उन्होंने आवेदन देकर विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद इस मामले में विधायक गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने रेपर्ट मांगी है।
विधायक ने दी सफाई
विधायक साहब सिंह गुर्जर ने सफाई देते हुए कहा कि बिजली ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर मिलने आए लोगों ने उनके पीएसओ की पिस्टल छीनने की कोशिश की और बदसलूकी भी की। उन्होंने बताया कि ये लोग समस्या बताने आए थे, लेकिन अचानक नारेबाजी करने लगे। जब पीएसओ और स्टाफ के लोगों ने ऐसा करने से मना किया, तो उन लोगों ने पीएसओ के साथ बदतमीजी की।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक