जुआरियों के साथ जुआ खेल रहे थे पुलिसकर्मी, क्राइम ब्रांच ने मारी रेड, सस्पेंड

ग्वालियर में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से साकेत नगर स्थित एक मकान में चल रहे जुए के फड़ पर छापा मारा और 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे, जिन्हें एसपी ने निलंबित कर दिया। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
gwalior-police-crime-branch
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर के साकेत नगर स्थित एक मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी में 61 हजार रुपए नकद, ताश के पत्ते और मोबाइल बरामद हुए। जब आरोपियों को थाने लाया गया, तो यह चौकाने वाला खुलासा हुआ कि पकड़े गए जुआरियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी।

ये खबर भी पढ़िए...पत्नी को ही दांव पर लगा बैठा जुआरी पति, घर आकर बोला-मैं तुझे जुए में हार आया हूं

सूचना मिलने पर पुलिस ने मारा छापा

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साकेत नगर स्थित एक मकान में जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाना की संयुक्त टीम ने एसआई संतोष सिंह भदौरिया और एसआई रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार रात को छापेमारी की योजना बनाई। टीम ने राठौर के मकान की घेराबंदी कर दबिश दी, जहां से 11 जुआरी गिरफ्तार हुए।

ये खबर भी पढ़िए...मुख्य सचिव अनुराग जैन बोले - जुआ-सट्टा हैं अपराध की जड़, टीआई की जवाबदेही तय होगी

जुआरियों से नगदी और ताश के पत्ते बरामद हुए

पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली और उनके पास से 61 हजार रुपए नकद, ताश की गड्डियां और मोबाइल फोन बरामद किए। इन सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस जुए के अड्डे से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए थे।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर नगर निगम के BJP पार्षदों की चाल, चरित्र और चेहरा- जुआ, दुष्कर्म, धमकाने जैसे केस

दो पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार 

पड़ाव थाना में पूछताछ के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि पकड़े गए जुआरियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। ये दोनों पुलिसकर्मी, वीरेन्द्र कुशवाह और नरेश वर्मा, वर्तमान में डीआरपी लाइन में तैनात थे। जब एसपी धर्मवीर सिंह को इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी।

ये खबर भी पढ़िए...BJP पार्षद पुष्पेंद्र जुआ खेलते पकड़ाए, कैलाश पर अवैध कॉलोनी का केस

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच तेज की

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जुए के इस अड्डे से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। पूरे मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी निगरानी रख रहे हैं और मामले की जांच में तेजी लाई गई है।

 

मध्य प्रदेश जुआरी गिरफ्तार ग्वालियर न्यूज MP Police एमपी हिंदी न्यूज hindi news क्राइम ब्रांच