छात्र ने फिरौती के लिए किया खुद को किडनैप, जुएं में बुलेट हारने पर पिता से मांगी रकम!

ग्वालियर के माधौगंज में एक नाबालिग छात्र ने खुद का अपहरण करवा लिया, लेकिन ये पूरी तरह से झूठ था। दरअसल, उसने जुएं में पैसे हार दिए थे और अपनी बाइक गिरवी रख दी थी।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
gwalior student fakes own kidnapping
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

5 पॉइंट में समझें पूरा मामला...

  • ग्वालियर में एक नाबालिग छात्र ने खुद अपने ही अपहरण की कहानी रची।
  • अपने ही मोबाइल से पिता को कॉल कर फिरौती मांगी ।
  • जुए में पैसे हारने के बाद बुलेट बाइक दोस्त के पास गिरवी रखी।
  • सीसीटीवी फुटेज में छात्र अकेला घूमता हुआ नजर आया।
  • पुलिस ने काउंसलिंग के बाद छात्र को परिजनों को सौंपा।

अपहरण की कॉल से मची सनसनी

ग्वालियर में एक छात्र के लापता होने से हड़कंप मच गया। पिता के पास छात्र के मोबाइल से फिरौती का कॉल आया। पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से घर तक के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

लोकेशन ने बिगाड़ा छात्र का खेल

पुलिस ने छात्र के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। छात्र की लोकेशन शहर के भीतर ही अलग-अलग इलाकों में मिली। पुलिस ने जांच की तो छात्र सुरक्षित मिल गया। उसने चार बदमाशों द्वारा अपहरण की झूठी कहानी सुनाई।

फुटेज ने खोली छात्र की पोल

पुलिस ने छात्र को सीसीटीवी फुटेज दिखाए। फुटेज में वह पूरी तरह अकेला नजर आ रहा था। सख्ती से पूछताछ करने पर छात्र ने सच उगल दिया। उसने जुए का कर्ज चुकाने के लिए यह ड्रामा रचा था।

बाइक गिरवी रखने का था दबाव

छात्र ने बताया कि वह जुए में पैसे हार गया था। उसने अपनी बुलेट बाइक दोस्त के पास गिरवी रख दी थी। परिजनों के डर से उसने यह कदम उठाया। वह 3 जनवरी की शाम शहर के कई इलाकों में घूमता रहा।

एसएसपी धर्मवीर सिंह का बयान

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि ये मामला पूरी तरह फर्जी था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सच्चाई का पता लगा लिया। छात्र की काउंसलिंग की गई और उसे घर भेज दिया गया। पुलिस ने अभिभावकों से बच्चों पर नजर रखने की अपील की है।

ये खबरें भी पढ़िए...

भोपाल के ईरानी डेरे में पुलिस पर हमला, मामला गरमाने पर किया लाठी चार्ज, महिलाएं समेत 34 गिरफ्तार

 क्राइम न्यूज: पति राजा की हत्या के लिए सोनम रघुवंशी थी इतनी बैचेन, की थी ये खौफनाक तैयारी, मेघालय पुलिस की रिपोर्ट

ब्रा-पैंटी चुराने वाला अनोखा चोर गिरफ्तार, पहनकर सोने का था शौक

पुलिस की सख्ती से टूटा एकतरफा कार्रवाई का आरोप, मकरंद बौद्ध गिरफ्तार

ग्वालियर क्राइम न्यूज नाबालिग एसएसपी धर्मवीर सिंह
Advertisment