पति राजा की हत्या के लिए सोनम रघुवंशी थी इतनी बैचेन, की थी ये खौफनाक तैयारी, मेघालय पुलिस की रिपोर्ट

इंदौर की हनीमून मर्डर मिस्ट्री में सोनम रघुवंशी पर पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है। मेघालय पुलिस की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि सोनम ने हत्या के लिए एक खौ़फनाक साजिश रची थी।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
honeymoon-murder-mystery-sonam-raghuwanshi-indore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर के साथ ही पूरे देश को हिला देने वाली हनीमून मर्डर मिस्ट्री में आरोपियों पर आरोप तय हो चुके हैं। साथ ही, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के साथ ही अन्य पर ट्रायल शुरू हो चुका है। इसी दौरान मेघालय पुलिस की एक रिपोर्ट इंदौर आई है।

यह रिपोर्ट द सूत्र के पास एक्सक्लूसिव है। इस रिपोर्ट में मेघालय पुलिस ने बताया है कि सोनम रघुवंशी ने राजा के मर्डर के लिए कितनी तैयारी की हुई थी। यानी पूरी तरह यह कोल्ड-ब्लडेड मर्डर (ऐसी हत्या जो गुस्से/आवेश में नहीं बल्कि सोच-समझकर योजनाबद्ध तरीके से की जाती है) था।

ऐसे हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या

राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम रघुवंशी ने शिलांग में बाइसाडोंग सेल्फी प्वाइंट के पास 23 मई को कराई थी। सोनम के प्रेमी राज के तीन दोस्त- विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश सिंह राजपूत भी यहीं थे।

यहां सोनम ने विशाल चौहान को इशारा करते हुए कहा कि यहीं काम खत्म करो… इसके बाद मौका नहीं मिलेगा। इशारा मिलते ही विशाल और आनंद ने दो डाउ (मेघालय में उपयोग होने वाला तेजधार हथियार) निकाले और वार किया।

बाद में तीनों ने राजा की लाश को उठाया और उसी सेल्फी प्वाइंट की ग्रिल से नीचे गहरी खाई में फेंक दिया था। राजा का शव बाद में दो जून को मिला था। शव मिलने के बाद शिलांग पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर मर्डर मिस्ट्री की जांच की और इसमें नौ जून को सभी आरोपी गिरफ्तार हुए थे।

सोनम गाजीपुर के पास एक ढाबे में मिली थी। यहां उसने खुद के अपहरण की कहानी रची, लेकिन पुलिस के पास पूरे साक्ष्य थे। उसे व प्रेमा राज को हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड माना गया।

सोनम और राज के बयान

ये खबर भी पढ़िए...राजा रघुवंशी हत्याकांड : पत्नी सोनम की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- यह कृत्य अमानवीय है

सोनम और राज कुशवाह ने राजा को मारने के लिए गोली

मेघालय पुलिस एसपी पूर्वी खासी हिल्स शिलांग आईपीएस विवेक सियम ने एक रिपोर्ट बनाई है। इस रिपोर्ट में साफ है कि इंदौर में शिलोम जेम्स से पूछताछ की गई थी। इसके बाद 25 जून को नाले से मेड इन जापान 32 बीओपी पिस्टल, दो खाली मैग्जीन व दो जिंदा कारतूस मिले।

यह विशाल चौहान ने राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी को 30 हजार रुपए में खरीद कर दी थी। यह पिस्टल इसलिए दी गई थी कि यदि यह तीनों (विशाल, आनंद, आकाश) किसी कारण से राजा को नहीं मार सके तो फिर राज और सोनम इस पिस्टल से राजा रघुवंशी की गोली मारकर हत्या कर ठिकाने लगा देंगे। 

इस पिस्टल का खुलासा विशाल चौहान के मोबाइल में एक वीडियो क्लिप से हुआ था। इसमें वह इस हथियार के साथ दिख रहा था। बाद में इस पिस्टल के राज का खुलासा पुलिस की रिपोर्ट में किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम ने दायर की जमानत याचिका, बोली- राज कुशवाह मेरा...

यह पिस्टल अपार्टमेंट में छोड़ गई थी सोनम

यह पिस्टल राज और सोनम के पास थी। इसे उन्होंने राजा की हत्या के बाद इंदौर देवास नाके के पास एक अपार्टमेंट के फ्लैट में रखी थी। जब सोनम गाजीपुर यूपी के लिए निकली तो अपार्टमेंट में अपना पूरा सामान एक बैग में रख आई थी। इसी में 50 हजार कैश के साथ यह पिस्टल भी थी।

बाद में इसे शिलोम जेम्स ने ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंक दी थी। 22 जून को लोकेंद्र तोमर और बाला अहिरवार को भी पकड़कर शिलोम जेम्स के साथ पूछताछ हुई। तब इस पिस्टल के बारे में जेम्स ने बताया और इसे फिर 25 जून को नाले से रिकवर किया गया। यह एक अवैध हथियार है, जिसके लिए इन पर आर्म्स एक्ट का भी केस बनाया गया है।

यहां पर पुलिस की रिपोर्ट में है कि 30 हजार रुपए में पिस्तौल ली थी।

साथ ही,और राज, सोनम ने पिस्तौल से मारने का प्लान रखा हुआ था।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश: सोनम रघुवंशी ने राजा का खून घास से साफ किया, राज के साथ उसके घर पर भी रही, नया खुलासा

राज के साथ उसके घर में रही थी सोनम

एसपी शिलांग की रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा है कि राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर पहुंची थी। साथ ही, तीन-चार दिन तक वह राज के घर पर रही। शिलांग से इंदौर वह बुर्का पहनकर आई थी।

बाद में वह देवास नाके पर अपार्टमेंट के फ्लैट में आकर रही थी। यहां राज ने 5700 रुपए का इंस्टामार्ट से ऑनलाइन किराना बुलाकर रखवाया था। साथ ही राज लगातार आकर राशन व अन्य व्यवस्थाएं देखता था।

इस फ्लैट के लिए राज ने ही शिलोम जेम्स को 60 हजार रुपए के पेमेंट की व्यवस्था की थी। यह अपार्टमेंट लोकेंद्र तोमर का था, जो जेम्स ने लीज पर लिया हुआ है और अहीरवार यहां चौकीदार था।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज सहित सभी आरोपियों पर आरोप तय

पूरी तरह से प्री-प्लानिंग थी हत्या

पुलिस की जांच रिपोर्ट से साफ है कि राजा की हत्या का प्लान इंदौर में ही सोनम और राज ने मिलकर तैयार कर लिया था। बैकअप प्लान के लिए पिस्टल तक खरीद कर रख ली थी।

साथ ही सोनम ने हनीमून पर जाने से पहले ही काले ट्रॉली बैग में सामान भरकर राज को दे दिया था। इसे राज ने अपने दोस्त विशाल चौहान के घर पर रखवा दिया था। पहले से तय था कि हत्या के बाद सोनम इंदौर आकर सीधे राज के घर रहेगी।

इंदौर से 8 जून को हुई थी रवाना

सोनम और राज की पहले से योजना तय थी कि कुछ दिन बाद सोनम इंदौर छोड़कर सिलिगुड़ी जाएगी। वहां पहुंचकर वह पुलिस के सामने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ेगी।

इसी योजना के तहत सोनम ने देवास नाका का अपार्टमेंट 8 जून 2025 को सुबह 3 बजे छोड़ दिया। राज ने एक अर्टिगा कार (MP 09 DU 0326) का इंतजाम किया। सोनम बुर्का पहनकर उस कार में सवार हुई। कार में राज का परिचित मोहित कश्यप भी था, ताकि ड्राइवर पर नजर रख सके।

हालांकि, इसी दौरान पुलिस बाकी आरोपियों तक पहुंचने लगी। जब सोनम की कार गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के पास पहुंची, तो सोनम के पास राज का फोन था। उसने सोनम को बताया कि आकाश और विशाल गिरफ्तार हो चुके हैं। अपहरण का प्लान अभी करना होगा।

इसके बाद सोनम गाजीपुर हाईवे के पास ढाबे पर उतरी और फिर भाई गोविंद रघुवंशी को फोन कर अपने अपहरण की बात कही। वहीं, पुलिस पहले पहुंची और सोनम को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही, देश के चर्चित हत्याकांड में यह खुलासा हुआ कि पत्नी सोनम जीवित है और वही पति राजा की हत्या की मुख्य आरोपी है।

MP News मध्यप्रदेश राजा रघुवंशी सोनम रघुवंशी राजा रघुवंशी हत्याकांड
Advertisment