/sootr/media/media_files/2025/12/20/raja-raghuvanshi-murder-aquesed-sonam-raghuvanshi-2025-12-20-23-46-46.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE. इंदौर के मशहूर ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग कोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने राजा की पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। एडिशनल जिला जज ने साफ कहा कि जिस बेरहमी से इस वारदात को अंजाम दिया गया, वह अमानवीय है। ऐसे अपराध में जमानत देना समाज के लिए गलत संदेश होगा।
जमानत देना अपराधियों को बढ़ावा देना
शिलांग कोर्ट ने 17 दिसंबर को ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सुनवाई की थी। इसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। पूरा मामला सुनने के बाद सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने माना कि इस हत्या के पीछे जो अमानवीय योजना थी, उस कारण जमानत देना उचित नहीं होगा।
राजा के परिजनों ने कोर्ट में जमानत का विरोध करते हुए कहा कि सोनम के परिवार ने उसे जेल से बाहर निकालने के लिए पूरी मदद की थी। यह कृत्य पूरी तरह से योजना के तहत किया गया था। जमानत देना अपराधियों को बढ़ावा देना होगा।
/sootr/media/post_attachments/f9af6df3-4ec.png)
यह खबरें भी पढ़ें...
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम ने दायर की जमानत याचिका, बोली- राज कुशवाह मेरा...
सोनम रघुवंशी ने राजा का खून घास से साफ किया, राज के साथ उसके घर पर भी रही, नया खुलासा
सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका मामले को ऐसे समझें
|
हत्या की योजना और सोनम का कृत्य
पुलिस की चार्जशीट के अनुसार सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बनाई थी। शादी के बाद, सोनम ने खुद ही शिलांग जाने का फैसला लिया और इसके लिए टिकट बुक करवा लिया। साथ ही, उसने अपनी सारी पर्सनल चीजें एक सूटकेस में रखकर अपने प्रेमी को दे दी थी। जिसे बाद में उस सूटकेस को अपने मित्र विशाल के पास छोड़ आया।
शिलांग पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद, सोनम इंदौर लौटी और सबसे पहले अपने प्रेमी के घर रुकी। इसके बाद वह गाजीपुर गई, जहां इस हत्या के बारे में पूरी जानकारी सामने आई। पुलिस ने यह भी बताया कि सोनम के इशारे पर ही राजा पर हमला किया गया और उसे खाई में धक्का देकर मार डाला गया।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज सहित सभी आरोपियों पर आरोप तय
दशहरे पर सोनम रघुवंशी समेत 11 महिलाओं के नहीं जलेंगे पुतले, HC ने लगाई रोक, मां ने लगाई थी गुहार
परिजनों की मांग: हत्यारों को मिले फांसी की सजा
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कोर्ट के इस फैसले पर संतोष जताया है। उनका कहना है कि सोनम ने जो किया वह किसी भी हद से परे था। वह जेल से बाहर आने के लिए अपने रसूखदार परिजनों की मदद ले रही है, लेकिन कानून अंधा नहीं है। परिवार को अब उम्मीद है कि शिलांग कोर्ट जल्द ही सभी आरोपियों को फांसी या सख्त से सख्त सजा सुनाकर न्याय करेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us