/sootr/media/media_files/2025/11/04/sonam-raghuwanshi-2025-11-04-23-06-12.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. हनीमून इन शिलांग: इंदौर के सबसे चर्चित हनीमून मर्डर मिस्ट्री राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी व पत्नी सोनम रघुवंशी पर नए खुुलासे हो रहे हैं। सोनम के साथ ही तथाकथित प्रेमी राज कुशवाह और अन्य चारों आरोपियों पर जिला कोर्ट शिलांग में आरोप तय होने के बाद एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
इन सभी पर आरोप हुए तय, इनकी यह थी भूमिका
- सोनम रघुवंशी- हत्याकांड की मास्टरमाइंड, राजा की पत्नी।
- राज कुशवाह- सोनम का तथाकथित प्रेमी, हत्या की पूरी प्लानिंग इसने की।
- विशाल चौहान- राजा पर हत्या का दाओ (हथियार) से पहला वार इसने किया।
- आकाश राजपूत- राजा पर दूसरा वार करने वाला हत्या का आरोपी।
- आनंद कुर्मी- हत्या का तीसरा वार इसने किया, यह हल्का वार था लेकिन पहले दो वार से ही राजा की मौत हो गई।
इन सभी आरोपियों पर 790 पन्नों की चार्जशीट में बीएनएस की धारा 103(1) यानी हत्या, 238 ए यानी साक्ष्य मिटाना और 61(2) यानी आपराधिक साजिश के चार्ज तय हुए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज सहित सभी आरोपियों पर आरोप तय
दशहरे पर सोनम रघुवंशी समेत 11 महिलाओं के नहीं जलेंगे पुतले, HC ने लगाई रोक, मां ने लगाई थी गुहार
सोनम ने राजा के खून का यह किया
सोनम और राज की प्लानिंग के मुताबिक हत्या के लिए विशाल उर्फ विक्की, आनंद, आकाश पहले ही असम (गुवाहटी) पहुंच गए। लेकिन वहां हत्या का मौका नहीं मिला। आखिर में 23 मई को हत्या सोहरा (चेरापूंजी) में की गई। जब विक्की, आनंद, आकाश ने राजा पर वार किए तब सोनम वहीं खड़ी थी। राजा की हत्या के बाद दाओ में खून लग गया।
इसे बेरहम सोनम ने वहीं पास उगी घास से पोंछा, विक्की ने भी दाओ को साफ किया। फिर सोनम ने इसी दाओ से राजा का मोबाइल फोन कुचल कर तोड़ दिया जिससे लोकेशन ट्रेस नहीं हो सके। फिर हथियार को खाई में फेंका गया। साथ ही सभी ने मिलकर राजा की बॉडी को उठाया और खा्ई में फेंक दिया। साथ ही सोनम ने आरोपियों को 20 हजार दिए ताकि वह चले जाएं और खुद मरून रंग का बुर्का पहन शिलांग की ओर भागी।
ये खबरें भी पढ़ें...
ED ने इंदौर के कैलाश गर्ग की 1.14 करोड़ की संपत्ति की अटैच, पहले 26 करोड़ की हो चुकी है
भागकर इंदौर आई सोनम, राज के घर रुकी
अलग रास्तों से सोनम इंदौर आई और यहां जब राज के यहां तीन दिन माता-बहन और कोई नहीं था वह रही। फिर राज उसे देवास नाका स्थित फ्लैट पर ले गया और वहां रही। राज ने यहां उसे नया सिम कार्ड दिया, विक्की भी फ्लैट में रहता था। जब वह बाहर जाता तो फ्लैट को बाहर से बंद कर देता था, जिससे पता नहीं चले कि कोई अंदर है।
सोनम रघुवंशी केस में शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरवार भी आरोपियों की मदद करने और सबूत मिटाने के आरोपी है। इनके खिलाफ भी चार्जशीट दायर की जाएगी। हालांकि तीनों को जमानत मिल चुकी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us