/sootr/media/media_files/2025/11/04/davv-ex-vice-chancellor-2025-11-04-20-16-28.jpg)
Indore. इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ और उनकी पत्नी जनसुनवाई में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बेटे-बहू की शिकायत की है। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। वहीं, शिकायत मिलने के बाद इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस मामले में तत्काल जांच के आदेश दिए। इस पर अपर कलेक्टर रोशन राय ने बेटे व उद्योगपति अमित धाकड़ को बुलाया।
बेटे धाकड़ ने दिखाए सीसीटीवी फुटेज
बेटे अमित धाकड़ ने विवाद का कारण बताते हुए कहा कि पिता नरेंद्र धाकड़ उनके बेटियों यानी पोतियों को मारते हैं। बेवजह पोतियों के जीवन में दखल देते हैं। आए दिन उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। बेटे धाकड़ ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी अपर कलेक्टर को दिखाए।
आरोपों को लेकर यह दिए जवाब
पूर्व कुलपति ने आरोप लगाए थे कि बेटा-बहू मारते हैं। कमरे में बंद करते हैं और मानसिक परेशान करते हैं। मोबाइल भी ले लिया है, जमीन की धोखाधड़ी की है। इस पर बेटे ने बताया कि मोबाइल इसलिए लिया क्योंकि काम के संबंध में कई ओटीपी आते हैं। कमरे में बंद कभी नहीं किया, ना मारपीट की है।
पुलिस को जाएगा मामला
उधर अपर कलेक्टर राय ने कहा कि मामला पूरी तरह से दो पक्षीय है। इसमें पूर्व कुलपति को मोबाइल दिलवा दिया गया है। रही बात मारपीट और जमीन धोखाधड़ी की तो इसके लिए पुलिस ही जांच, केस के लिए सक्षम है तो हम यह आवेदन पुलिस को भेज रहे हैं। बाकी दोनों पक्षों को समझाइश दी गई है और एक-दूसरे का सम्मान करने और परिवार में बैठकर सुलझाने की सलाह दी है। रही बात अन्य मामले की तो इसके लिए कहा है कि दोनों को इसके लिए पुलिस में आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ें...एसआई भर्ती पेपर लीक में गहलोत के पूर्व पीएसओ की जमानत खारिज, बेटे सहित 9 की बेल मंजूर
इसके पहले पूर्व कुलपति ने यह लगाए थे आरोप
पूर्व कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र धाकड़ मंगलवार को पत्नी अंजना धाकड़ के साथ कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने बेटे अमित धाकड़, बहू दीप्ति व दोनों पोतियों के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराते हुए संपत्ति को लेकर विवाद करने एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। लिखित शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि बेटा अमित संपत्ति विवाद को लेकर उन्हें और उनकी पत्नी को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। अमित धाकड़ संपत्ति को लेकर मारपीट करता है और एक मोबाइल छीनकर कमरे में बंद कर दिया था।
ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (5 नवंबर) : मध्यप्रदेश में हल्की तो उत्तर-पश्चिमी भारत में तेज बारिश की चेतावनी
वर्ष 2006 में की थी कॉलेज की स्थापना
धाकड़ ने कलेक्टर को बताया कि अथक मेहनत करते हुए वर्ष 2006 में जैन दिवाकर कॉलेज की स्थापना की थी। अमित इस कॉलेज पर कब्जा जमाना चाहता है। अमित व दिप्ति ने फैक्ट्री के पावर कराने के नाम पर धोखा देकर पत्नी अंजना से धोखे से ग्राम खत्रीखेडी तहसील कनाड़िया जिला इंदौर सर्वे नम्बर 16/2 रकबा 15980 की भूमि को धोख से दान पत्र पंजीकृत करा लिया।
यह भी लगाए थे आरोप
पूर्व कुलपति ने यह भी आरोप लगाए थे कि अमित एवं दिप्ति मनोरोगी डॉक्टर से मिलकर उनको पागल सिद्ध करने का पंड्यत्र कर जबरन मनोरोग की दवा का सेवन कराते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us