इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज सहित सभी आरोपियों पर आरोप तय

इंदौर के राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हत्या के मामले में आरोप तय हो गए हैं। शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स कोर्ट ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह और अन्य आरोपियों पर आरोप तय किए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore-raja-raghvanshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलांग में हनीमून के दौरान पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही हत्या करवाई थी। अब इस मामले में आरोप तय हो गए हैं। शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स कोर्ट ने सोनम रघुवंशी के अलावा उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह और बाकी आरोपियों पर भी आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले में ट्रायल शुरू होगा।

इन सभी पर हुए आरोप तय

कोर्ट ने पुलिस के चालान के आधार पर आरोप तय किए हैं। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पर आरोप तय किए गए हैं। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 103(1) (मर्डर), 238(a) (सबूत गायब करना) और 61(2) (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी) के तहत लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें...राजा रघुवंशी की हत्या पर बॉलीवुड बनाएगा मूवी, नाम हनीमून इन शिलांग होगा

ये भी पढ़ें...इंदौर के राजा रघुवंशी की जहां हुई थी हत्या वहीं भाई विपिन ने कराई पूजा, बोला–राजा की आत्मा भटक रही

पुलिस पेश कर चुकी चालान

पुलिस ने पांच सितंबर को जांच के बाद 790 पेज की चालान शीट पेश की थी। इसके बाद इस पर बहस हुई और फिर कोर्ट ने सभी आरोपियों पर आरोप तय कर दिए। वहीं, सभी आरोपियों का कहना है कि वो बेगुनाह हैं। इन आरोपियों ने निचली अदालतों में जमानत के लिए पांच बार अर्जी डाली थी, लेकिन हर बार उनकी जमानत खारिज हो गई।

ये भी पढ़ें...शिलॉन्ग में हनीमून पर पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा पति राजा रघुवंशी की कराई गई हत्या में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

इन्हें भी आरोपी बनाएगी पुलिस

इस हत्याकांड में इन पांच मुख्य आरोपियों के अलावा तीन और आरोपी हैं – सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरवार, जिन्होंने इनकी मदद की थी। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उनकी जमानत हो गई। पुलिस अब दूसरी चार्जशीट फाइल करने की तैयारी कर रही है। 

ये भी पढ़ें...राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तीसरी जमानत, प्रापर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स आएगा बाहर

इस तरह 23 मई को हनीमून पर हुई थी राजा की हत्या

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम से हुई थी। फिर वो अपनी पत्नी सोनम के साथ 21 मई को हनीमून मनाने के लिए गए थे। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए।

सर्च के लिए स्पेशल टीम बनी। फिर तीन जून को राजा रघुवंशी की बॉडी गहरी खाई में मिली। वहीं सोनम लापता रही। इसके बाद स्पेशल टीम बनाई गई और फिर लापता की जगह हत्या के एंगल से जांच शुरू हुई। 

इसके बाद 9 जून को पुलिस ने खुलासा किया और आरोपी राज कुशवाह, आकाश, आनंद और विशाल को पकड़ा। उधर सोनम रघुवंशी यूपी में सरेंडर हुई और खुद को पीड़ित बताया। बाद में पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम भी इस कांड की मुख्य किरदार है।

हत्याकांड शिलांग इंदौर सोनम रघुवंशी राजा रघुवंशी राजा रघुवंशी हत्याकांड
Advertisment