INDORE. मध्यप्रदेश में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई हत्या के मामले में अब तीसरी जमानत हो गई है। बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर और गार्ड बलबीर के बाद प्रापर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स की भी जमानत होने की खबर आई है।
राजा के भाई ने ली थी आपत्ति
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इस मामले में जिला कोर्ट में आपत्ति ली थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया और शिलांग कोर्ट ने जेम्स की जमानत मंजूर कर ली। राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने कहा कि हमने अपने वकील से बोलकर आपत्ति ली थी। वकील से चर्चा कर आगे कदम उठाएंगे।
ये खबरें भी पढ़ें...
राजा रघुवंशी मर्डर केस में पहली जमानत, बिल्डर लोकेंद्र तोमर और गार्ड बलबीर को राहत
राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम को शादी में दिए गहने वापस लिए, पुलिस के सामने हैंडओवर
जेम्, तोमर, बलबीर की यह थी भूमिका
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस के अनुसार हत्या के बाद सोनम रघुवंशी 26 मई कोइ इंदौर लौटी थी और यहां तोमर की मल्टी के फ्लैट में रूकी थी। यहां फ्लैट जेम्स ने ही हत्या के आरोपी विशाल चौहान को किराए पर दिया था। इसके बाद यहां सोनम रघुवंशी रूकी थी और 8 जून की सुबह यहां से यूपी के लिए गई थी।
आरोप है कि जेम्स ने बाद में 10 जून को फ्लैट से सारे सबूत मिटाए थे और सोनम के पास मौजूद काला बैग भी जलाया था, जिसमें मोबाइल सिम व अन्य इलेक्ट्रानिक दस्तावेज थे। साथ ही पिस्टल भी पलासिया नाले में फैंकी थी, जिसे शिलांग पुलिस ने जब्त किया था। जेम्स को उसके ससुराल रतलाम भी पुलिस ले गई थी जहां से ज्वेलरी जब्त की थी।
आरोप है कि इस काम में गार्ड बलबीर भी शामिल था, जिसे पुलिस ने अशोकनगर से गिरफ्तार किया था, वहीं लोकेंद्र तोमर ग्वालियर चला गया था वहां से शिलांग पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, फिर तीनोें को शिलांग कोर्ट में पेश किया जहां से पहले पुलिस रिमांड और फिर ज्यूडिशरी रिमांड में भेजा गया। अब इन तीनों की जमानत हो गई है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि ने अपने पोस्ट में कही थी असम में नरबलि देने की बात, असम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इंदौर में राजा रघुवंशी मर्डर पर बोले DGP कैलाश मकवाना, शहर काफी बड़ा सभी जानकारी मिल पाना मुश्किल
अब मूल पांच आरोपी ही जेल में
इस हत्याकांड में कुल आठ गिरफ्तारी हुई थी। इसमें पुलिस ने राज कुशवाह जो सोनम का तथाकथित प्रेमी है, उसे मास्टरमाइंड बताया था। सोनम रघुवंशी जो राजा रघुवंशी की पत्नी थी और 11 मई को ही शादी हुई थी वह राज के साथ हर काम में शामिल थी।
सोनम ने हत्यारे विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजूपत को गाइड किया। इन तीनो ने डाव हथियार से वार कर 23 मई की दोपहर दो से 2.18 बजे के बीच में राजा रघुवंशी की हत्या सोनम के सामने ही की और फिर सभी ने राजा की बॉडी को खाई में फेंक दिया, जो दो जून को पाई गई।
इसके बाद शिलांग पुलिस ने एसडीएफ बनाकर मामले की जांच की और इसमें 8 और 9 जून के दौरान सभी को गिरफ्तार किया, वहीं इसी दौरान सोनम रघुवंशी यूपी में सामने आई और खुद को किडनैप किए जाने की कहानी बताई, बाद में खुलासा हुआ वह राजा की हत्या में शामिल थी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧