/sootr/media/media_files/2025/12/19/indore-raja-raghvanshi-murder-case-sonam-bail-petition-2025-12-19-11-41-44.jpg)
INDORE. मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया व चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। शिलॉन्ग कोर्ट में ट्रायल के बीच मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने जमानत के लिए नई याचिका दायर की है।
याचिका में उसने कहा कि वह राजा रघुवंशी के साथ खुश थी। सोनम ने केस के दूसरे आरोपी राज कुशवाह के बारे में भी चौंकाने वाली बात कही है।
सोनम ने खुद को बताया निर्दोष
सोनम के वकील ने याचिका में तर्क दिया कि ट्रायल के दौरान जमानत मिलना न्यायसंगत है। सोनम ने याचिका में लिखा, मैं शादी से खुश थी, राजा से कोई विवाद नहीं था। राज कुशवाह मेरा भाई जैसा था, कोई अवैध संबंध नहीं थे। याचिका में उसने खुद को बेगुनाह बताया भी बताया है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश: सोनम रघुवंशी ने राजा का खून घास से साफ किया, राज के साथ उसके घर पर भी रही, नया खुलासा
सोनम की मदद को लेकर उठे सवाल
सोनम ने जमानत के लिए बीते चार महीने में चौथी बार याचिका दायर की गई है। इसके बाद, राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने इसका विरोध किया है। विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम का परिवार जमानत प्रक्रिया में मदद कर रहा है, जबकि सोनम जेल में हैं।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब सोनम जेल में हैं, तो वह बार-बार याचिका कैसे दायर कर रही हैं? सोनम के भाई गोविंद ने दावा किया कि उसने कोई वकील नहीं नियुक्त किया है।
विपिन ने यह भी कहा कि सिर्फ सोनम ही याचिका क्यों दायर कर रही हैं, जबकि बाकी आरोपी ने कोई याचिका नहीं लगाई है। इससे सवाल उठता है कि सोनम को जेल में कौन मदद कर रहा है?
राजा रघुवंशी हत्याकांड की खबर पर एक नजर...
|
विपिन रघुवंशी ने जमानत को झूठ करार दिया
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के बयान को 'झूठ' करार दिया है। विपिन का कहना है कि यदि सोनम को जमानत मिलती है, तो सच्चाई दब जाएगी। यह न्याय के साथ खिलवाड़ होगा।
उन्होंने कहा, हम कोर्ट में हर कदम पर विरोध करेंगे। विपिन ने यह भी कहा कि सोनम ने उनके भाई राजा के साथ धोखा किया था।
इस तरह हनीमून पर हुई थी राजा की हत्या
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम से हुई थी। फिर वो अपनी पत्नी सोनम के साथ 21 मई को हनीमून मनाने के लिए गए थे। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए थे।
सर्च के लिए स्पेशल टीम बनी थी। फिर तीन जून को राजा रघुवंशी की बॉडी गहरी खाई में मिली थी। वहीं सोनम लापता रही। इसके बाद स्पेशल टीम बनाई गई और फिर लापता की जगह हत्या के एंगल से जांच शुरू हुई थी।
इसके बाद 9 जून को पुलिस ने खुलासा किया और आरोपी राज कुशवाह, आकाश, आनंद और विशाल को पकड़ा गया है। उधर सोनम रघुवंशी यूपी में सरेंडर हुई थी। साथ ही, खुद को पीड़ित बताया था। बाद में पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम भी इस कांड की मुख्य किरदार है।
ये खबर भी पढ़िए...राजा रघुवंशी की हत्या पर बॉलीवुड बनाएगा मूवी, नाम हनीमून इन शिलांग होगा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us