ग्वालियर व्यापार मेले में रिकॉर्ड बिक्री, अब तक की सबसे महंगी कार पर मिली 32 लाख की छूट!

ग्वालियर व्यापार मेला इस बार रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के साथ सफल रहा, जहां महंगी कारों की बिक्री में इंदौर ने बाजी मारी। 47 लग्जरी कारें बिकीं, वहीं रोड टैक्स में छूट के कारण 32 लाख रुपए तक की बचत हुई।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
ग्वालियर व्यापार मेला

ग्वालियर व्यापार मेला

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gwalior Trade Fair : ग्वालियर व्यापार मेला इस बार रिकॉर्ड तोड़ सफलता की कहानी लिख रहा है। लोग जहां सड़कों पर दौड़ती अपनी नई कारों को लेकर उत्साहित हैं, वहीं व्यापार मेले में वाहनों की बिक्री में भी बंपर इजाफा देखने को मिला है। खास बात यह है कि इस बार महंगी कारों की बिक्री में इंदौर ने बाजी मारी है और पूरे मध्य प्रदेश में वाहनों की बिक्री ने नए मानक स्थापित किए हैं। इस मेले के जरिए न सिर्फ लोग अपनी पसंदीदा कारों के मालिक बन रहे हैं, बल्कि रोड टैक्स में छूट के चलते उन्हें भारी बचत भी हो रही है।

पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, महंगी कारों का जलवा

इस साल के ग्वालियर व्यापार मेले ने वाहनों की बिक्री के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक 47 महंगी कारें बिक चुकी हैं, जिनकी कीमत 38 लाख रुपए से लेकर 1.81 करोड़ रुपए तक है। इन महंगी कारों में बीएमडब्ल्यू, ऑडी और वोल्वो जैसे लग्जरी ब्रांड शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

ग्वालियर और उज्जैन मेले में वाहन खरीदी पर मिलेगी 50 फीसदी टैक्स छूट

ग्वालियर व्यापार मेला को छह साल से राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार

महंगी कारों की डिमांड

मध्य प्रदेश का प्रमुख शहर इंदौर इस मेले में सबसे महंगी कारें खरीदने वाला शहर बन गया है। इसके बाद ग्वालियर और भोपाल का स्थान है। इससे यह स्पष्ट होता है कि इंदौर में लग्जरी कारों की खपत और रुचि तेजी से बढ़ रही है।

रोड टैक्स में छूट से हुई जबरदस्त बचत

मेले में वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में छूट मिलने से ग्राहकों को भारी बचत हो रही है। इस छूट के कारण लोगों को 3 लाख रुपए से लेकर 11.60 लाख रुपए तक की बचत हो रही है। यह विशेष ऑफर मेले के आकर्षण को और बढ़ा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

IAS की ट्रांसफर लिस्ट में सीएस और सिंधिया का असर, पंगे इतने बड़े कि अमित शाह को सुलझाना पड़े

IAS transfers : 12 जिलों के कलेक्टर बदले, भरत और अविनाश सीएमओ से हटे, सिबी को दिया जिम्मा

पिछले साल से अधिक वाहन बिके

हालांकि इस बार वाहनों की बिक्री 21 दिन बाद शुरू हुई, फिर भी इस साल पिछले साल से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है। आरटीओ के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 4495 चार पहिया और 3590 दो पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जो पिछले साल से 1329 कारों और 1011 दो पहिया वाहनों की ज्यादा बिक्री दर्शाता है।

सबसे महंगी कार मर्सिडीज वैन

इस साल मेले में बिकने वाली सबसे महंगी कार मर्सिडीज वैन थी, जिसकी कीमत 3.95 करोड़ रुपए थी। इस बिक्री पर कंपनी को 32 लाख रुपए का रोड टैक्स डिस्काउंट भी मिला, जो मेले में दी जा रही 50% छूट की वजह से संभव हो पाया। इससे यह साफ हो जाता है कि मेले में वाहन खरीदने वालों को भी बेजोड़ ऑफर दिए गए हैं।

MP News Gwalior News ग्वालियर न्यूज Gwalior Trade Fair ग्वालियर व्यापार मेला मध्य प्रदेश