ग्वालियर और उज्जैन मेले में वाहन खरीदी पर मिलेगी 50 फीसदी टैक्स छूट

कार और बाइक खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही एमपी के उज्जैन में सबसे सस्ती कार और बाइक मिलेंगी। यहां वाहनों की खरीद पर भारी छूट दी जा रही है। यह छूट ग्वालियर और उज्जैन मेले में वाहनों पर दी जाएगी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Gwalior Ujjain fair 50% tax discount on vehicle purchase

Gwalior Ujjain fair 50% tax discount on vehicle purchase Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर मेले की तरह अब मध्य प्रदेश के उज्जैन व्यापार मेले में भी वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024 में गैर परिवहन वाहनों और हल्के परिवहन वाहनों की बिक्री पर आजीवन मोटरयान कर की दर में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा।

स्थाई पंजीयन कराने पर छूट

शासन के निर्णय के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन से वाहनों का स्थाई पंजीयन कराने पर छूट दी जाएगी। उज्जैन के बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल व्यवसायी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन से व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त कर मेला प्रांगण में अपनी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के पश्चात वाहन विक्रय कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

MP में इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों का तबादला, सभी EOW भेजे गए

News Strike: MP में जल्द बदलेगा BJP प्रदेशाध्यक्ष का चेहरा, रेस में ये नाम हैं आगे!

छूट मिलने में लगेंगे पांच दिन

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी छूट मिलने में पांच से सात दिन का समय लग जाता है। इस अवधि में मेले का अधिकांश समय निकल जाएगा। वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर पर निर्भर मेले में दुकानें लगाने वाले अन्य कारोबारी भी छूट का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि छूट जारी होने के बाद मेले में भीड़ बढ़ने लगेगी और उनका कारोबार चल पड़ेगा। ऑटोमोबाइल सेक्टर में शोरूम बन गए हैं। कारें डिस्प्ले पर लग गई हैं, स्टाफ भी बैठने लगा है।

ये खबर भी पढ़ें...

IPS अफसर डीआईजी बनने को बेचैन, केंद्र ने रोका तो CM से लगाई गुहार

ऐप और वेबसाइट पर सरकारी कैलेंडर डालना भूले, कर्मचारी बोले- कब आएगा?

पिछले साल आरटीओ को मिला 125 करोड़ का राजस्व

वर्ष 2024 में करीब एक महीने तक उज्जैन में आयोजित व्यापार मेले ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 1 मार्च से शुरू हुआ यह मेला 9 अप्रैल को संपन्न हुआ था। 9 अप्रैल तक इस मेले में कुल 23267 वाहन बिके थे। इससे क्रेता और विक्रेता के बीच 1200 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हुआ। इस व्यापार मेले से आरटीओ को 125 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ था।

पिछले साल मकर संक्रांति पर बिके थे 369 वाहन

पिछले साल मेले में वाहन खरीद पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट के लिए ग्वालियर के लिए 5 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। जबकि वाहनों की बिक्री 12 जनवरी से शुरू हुई थी। पहले दिन 133 चार पहिया और 68 दो पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। मकर सक्रांति के दिन मेले में स्थित आरटीओ कार्यालय में 220 चार पहिया और 149 दो पहिया वाहनों का सत्यापन किया गया।

Ujjain News ग्वालियर व्यापार मेला मोहन यादव Mohan Yadav मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज उज्जैन व्यापार मेला