Bhopal : मध्यप्रदेश सरकार ने साल भर की छुट्टियों का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सरकारी कैलेंडर का विमोचन भी कर चुके हैं। अब सामान्य प्रशासन विभाग ने राजधानी भोपाल स्थित दफ्तरों के लिए स्थानीय अवकाशों की भी घोषणा कर दी है। इसके तहत 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति की छुट्टी रहेगी। फिर 19 मार्च को रंग पंचमी का अवकाश रहेगा। इसके बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहेगी और फिर साल के आखिर में 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर भोपाल शहरी क्षेत्र में अवकाश रहेगा।
इन सबके बीच अभी तक सरकार के आधिकारिक मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर 2025 का कैलेंडर नहीं आया है। इसे लेकर मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारियों से लेकर विभिन्न विभागों में कार्यरत मातहत सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि नए साल का पहला पखवाड़ा बीतने को है, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग को अब तक डिजिटल कैलेंडर जारी करने की सुध नहीं आई है।
2 जनवरी को सीएम ने लॉन्च किया था सरकारी कैलेंडर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास पर वर्ष 2025 के सरकारी कैलेंडर का विमोचन किया था। इसके बाद माना जा रहा था कि एक-दो दिन में ऐप और वेबसाइट पर सरकारी कैलेंडर आ जाएगा, लेकिन यह अब तक नहीं आया है। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी का कहना है कि पिछले साल भी इसी तरह की देरी हुई थी। फरवरी के आसपास कैलेंडर आया था। जब यह पहले से तय है कि नया साल आएगा, त्योहारों की तिथियां बदलेंगी तो कैलेंडर में देर क्यों होती है। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष परसराम दुबे का कहना है, पता नहीं कब लॉन्च होगा कैलेंडर। सरकारी कर्मचारी कैलेंडर के हिसाब से ही अपनी प्लानिंग करते हैं। सरकार से मांग है कि जब कैलेंडर का विमोचन किया जाता है, तभी वेबसाइट और ऐप पर भी कैलेंडर लॉन्च किया जाना चाहिए।
जानें कब-कब होंगी सरकारी छुट्टियां
वर्ष 2025 में मध्यप्रदेश में अलग-अलग सरकारी छुट्टियां और इवेंट्स होंगे। आइए, लगे हाथ हम आपको बताते हैं कि इस साल कब और कहां पर छुट्टियों का आनंद लिया जा सकेगा और कौन से बड़े इवेंट्स होंगे।
मार्च 2025: दो लॉन्ग वीकेंड का आनंद
मार्च में दो लॉन्ग वीकेंड हैं, जो आपको लंबी छुट्टियों का आनंद देंगे।
14 से 16 मार्च: पहला लॉन्ग वीकेंड, जिसमें होली के बाद शुक्रवार (14 मार्च) से लेकर रविवार (16 मार्च) तक छुट्टियां रहेंगी।
29 से 31 मार्च: दूसरा लॉन्ग वीकेंड, जिसमें शनिवार (29 मार्च) से लेकर सोमवार (31 मार्च) तक ईद-उल-फितर की छुट्टी रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें...
अब MP में होगी शराबबंदी, धार्मिक शहरों से बाहर होंगी सभी शराब दुकानें
जानें तिल के साथ मकर संक्रांति मनाने की धार्मिक मान्यता और पौराणिक कथा
अप्रैल 2025: दो और लॉन्ग वीकेंड
अप्रैल में भी दो लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे। जो इस प्रकार हैं...
10 से 12 अप्रैल: महावीर जयंती (10 अप्रैल, शुक्रवार) से शुरू होकर शनिवार (11 अप्रैल) और रविवार (12 अप्रैल) की छुट्टियां रहेंगी।
18 से 20 अप्रैल: गुड फ्राइडे (18 अप्रैल, शुक्रवार) से शुरू होकर शनिवार (19 अप्रैल) और रविवार (20 अप्रैल) तक छुट्टियां रहेंगी।
मई 2025: छुट्टियों का खजाना
10 से 12 मई: शनिवार (10 मई), रविवार (11 मई) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) तक छुट्टियां रहेंगी।
29 से 31 मई: महाराणा प्रताप जयंती (29 मई) के बाद शनिवार (30 मई) और रविवार (31 मई) तक छुट्टियां होंगी।
अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का मेला
अगस्त में छुट्टियों का दौर आएगा, खासकर स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के कारण।
15 से 17 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (16 अगस्त) और रविवार (17 अगस्त) तक छुट्टियां रहेंगी।
ये खबर भी पढ़ें...
Madhya Pradesh BJP में जिला अध्यक्ष की घोषणा की हुई शुरुआत, देखें इन नए जिलाध्यक्षों के नाम
केंद्र ने मोहन सरकार को दी बड़ी सौगात, विकास कार्यों में मिलेगी मदद
Bank Holidays: जनवरी 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
सितंबर 2025: मिलाद-उन-नबी और सप्ताहांत
सितंबर में एक और शानदार वीकेंड रहेगा।
5 से 7 सितंबर: मिलाद-उन-नबी (5 सितंबर) के बाद शनिवार (6 सितंबर) और रविवार (7 सितंबर) तक छुट्टियां रहेंगी।
अक्टूबर 2025: दिवाली और गोवर्धन पूजा
अक्टूबर में दिवाली और गोवर्धन पूजा के कारण लंबी छुट्टियां रहेंगी।
18 से 21 अक्टूबर: दिवाली (20 अक्टूबर), गोवर्धन पूजा (21 अक्टूबर) के साथ शनिवार और रविवार (18-19 अक्टूबर) की छुट्टियां भी होंगी।