/sootr/media/media_files/2025/07/27/harda-karni-sena-assault-2025-07-27-19-04-30.jpg)
MP के सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरदा में राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज पर सख्त कदम उठाया है। सीएम ने ASP, SDM और SDOP को हटा दिया है। साथ ही, कोतवाली टीआई और ट्रैफिक टीआई को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच कर दिया है। मुख्यमंत्री ने हरदा के ASP, एसडीएम और एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
सीएम के आदेश पर हरदा ASP रामदास प्रजापति को पुलिस हेडक्वार्टर्स, भोपाल में अटैच किया गया है। इसके अलावा SDOP हरदा अर्चना शर्मा को भी पुलिस हेडक्वार्टर्स, भोपाल भेजा गया है।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में हुए प्रकरण की जांच के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और एसडीओपी को हरदा जिले से हटा दिया गया है। थाना प्रभारी, कोतवाली और थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है।
हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है। थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 27, 2025
समाज के…
सीएम मोहन ने दिए थे जांच के आदेश
विदेश दौरे के दौरान सीएम मोहन यादव ने मामले पर संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए थे। यह विवाद पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद करणी सेना ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया था। 13 जुलाई को पुलिस ने राजपूत छात्रावास में घुसकर लाठीचार्ज किया था।
क्या था पूरा मामला?
हरदा में करणी सेना के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस घटना को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस राजपूत छात्रावास में घुसकर लाठीचार्ज करने लगी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस मामले का वीडियो शेयर किया, जिसमें पुलिस के लाठीचार्ज से बचने के लिए लोग छत पर चढ़ते और कुछ लोग छत की बालकनी से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग टीनशेड की छत पर भी छिपने का प्रयास करते दिखे।
पूर्व सीएम ने की थी जांच की मांग
दिग्विजय सिंह ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की थी। उन्होंने पुलिस कार्रवाई के दौरान मौजूद एक छात्रा से हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। वहीं, युवाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी जाति पूछकर लाठियां बरसाई।
हरदा में राजपूत समाज के बच्चों की बेरहमी से पिटाई क्यों की गई इसकी न्यायायिक जांच होना चाहिए। हरदा के राजपूत छात्रावास परिसर में पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज की चश्मदीद और पीड़ित बहादुर बिटिया से सुनिए आँखोंदेखी।@digvijaya_28 pic.twitter.com/vay1rGEbOV
— Rambabu migval (@Rambabu9630) July 15, 2025
छात्रावास में हुए लाठीचार्ज मामले की अन्य खबरें...
हरदा हॉस्टल लाठीचार्ज विवाद पर गरमाई सियासत, सीएम ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
हरदा में लाठीचार्ज पर सियासत गरमाई, दिग्विजय सिंह ने कर दी ये मांग
हरदा में करणी सेना को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिला अध्यक्ष ने ASI को दी धमकी
हरदा में कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए करणी सेना ने किया चक्काजाम, पुलिस ने खदेड़ा
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
हरदा करणी सेना लाठीचार्ज | हरदा करणी सेना मामला