हरदा में करणी सेना की पिटाई का मामला, सीएम ने ASP, SDM और SDOP को हटाया

सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरदा में राजपूत छात्रावास में लाठीचार्ज मामले पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारियों को हटाया और ट्रैफिक व कोतवाली टीआई को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच किया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
harda-karni-sena-assault
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP के सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरदा में राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज पर सख्त कदम उठाया है। सीएम ने ASP, SDM और SDOP को हटा दिया है। साथ ही, कोतवाली टीआई और ट्रैफिक टीआई को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच कर दिया है। मुख्यमंत्री ने हरदा के ASP, एसडीएम और एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। 

सीएम के आदेश पर हरदा ASP रामदास प्रजापति को पुलिस हेडक्वार्टर्स, भोपाल में अटैच किया गया है। इसके अलावा SDOP हरदा अर्चना शर्मा को भी पुलिस हेडक्वार्टर्स, भोपाल भेजा गया है।

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में हुए प्रकरण की जांच के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और एसडीओपी को हरदा जिले से हटा दिया गया है। थाना प्रभारी, कोतवाली और थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है।

सीएम मोहन ने दिए थे जांच के आदेश

विदेश दौरे के दौरान सीएम मोहन यादव ने मामले पर संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए थे। यह विवाद पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद करणी सेना ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया था। 13 जुलाई को पुलिस ने राजपूत छात्रावास में घुसकर लाठीचार्ज किया था।

क्या था पूरा मामला?

हरदा में करणी सेना के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस घटना को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस राजपूत छात्रावास में घुसकर लाठीचार्ज करने लगी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस मामले का वीडियो शेयर किया, जिसमें पुलिस के लाठीचार्ज से बचने के लिए लोग छत पर चढ़ते और कुछ लोग छत की बालकनी से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग टीनशेड की छत पर भी छिपने का प्रयास करते दिखे।

पूर्व सीएम ने की थी जांच की मांग

दिग्विजय सिंह ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की थी। उन्होंने पुलिस कार्रवाई के दौरान मौजूद एक छात्रा से हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। वहीं, युवाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी जाति पूछकर लाठियां बरसाई।

छात्रावास में हुए लाठीचार्ज मामले की अन्य खबरें... 

हरदा हॉस्टल लाठीचार्ज विवाद पर गरमाई सियासत, सीएम ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

हरदा में लाठीचार्ज पर सियासत गरमाई, दिग्विजय सिंह ने कर दी ये मांग

हरदा में करणी सेना को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिला अध्यक्ष ने ASI को दी धमकी

हरदा में कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए करणी सेना ने किया चक्काजाम, पुलिस ने खदेड़ा

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

हरदा करणी सेना लाठीचार्ज | हरदा करणी सेना मामला

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव MP हरदा हरदा करणी सेना लाठीचार्ज हरदा करणी सेना मामला