84 वर्ष की आयु में हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता का निधन

कीर्तिनारायण द्विवेदी का 25 नवंबर को निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता थे। उनका जन्म गुना जिले के ईशागढ़ में हुआ था। उन्होंने ग्वालियर कृषि महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की।

author-image
The Sootr
New Update
kirtinarayan dwivedi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. हरिभूमि मीडिया समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिता का निधन हो गया है। इनके पिता कीर्तिनारायण द्विवेदी ने 84 साल की उम्र में 25 नवंबर को अंतिम सांस ली। वे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बृजनारायण ‘बृजेश’ के मंझले बेटे थे। मध्यप्रदेश शासन में कृषि विभाग में अपने कार्यकाल में निष्ठा, सरलता और सेवा भावना के लिए जाने जाते थे।

अंतिम यात्रा 26 नवंबर को 

परिजनों के अनुसार, उनकी अंतिम यात्रा 26 नवंबर को निकलेगी। यह यात्रा उनके निवास 3, सिंधी कॉलोनी, ग्वालियर से होगी। शव यात्रा लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। स्वर्गीय कीर्तिनारायण द्विवेदी ने स्नेहिल परिवार छोड़ा है। उनके बड़े बेटे डॉ. हिमांशु द्विवेदी और बहू पूजा द्विवेदी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। छोटे बेटे रवि द्विवेदी और बहू कीर्ति द्विवेदी ग्वालियर हाईकोर्ट के वकील हैं। बेटी डॉ. राखी और दामाद डॉ. अविनाश शर्मा प्रतिष्ठित आई स्पेशलिस्ट हैं।

गुना के ईशागढ़ में हुआ था कीर्तिनारायण का जन्म

कीर्तिनारायण द्विवेदी का जन्म गुना जिले के ईशागढ़ में हुआ था। उन्होंने ग्वालियर कृषि महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। उनका विवाह ग्वालियर के प्रतिष्ठित पटेरिया परिवार की रमाजी से हुआ था। 

ये भी पढ़ें...सचिवालय के अधिकारियों के जिम्मेदारी में बदलाव, 16 लोगों के नए प्रभार की लिस्ट जारी

ये भी पढ़ें...नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां, दिया बेटी को जन्म, ससुराल वाले डीएनए टेस्ट पर अड़े

ये भी पढ़ें...राहुल गांधी ने BJP और EC पर लगाए आरोप, SIR के नाम पर वोट चोरी और साजिश

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में गायब धान खोजने में विभाग नहीं ले रहा इंट्रेस्ट, शिकायत पर खाद्य मंत्री को भी मतलब नहीं

ग्वालियर कृषि विभाग ग्वालियर हाईकोर्ट हरिभूमि डॉ. हिमांशु द्विवेदी
Advertisment