/sootr/media/media_files/2025/11/10/faridabad-doctor-case-2025-11-10-12-46-38.jpg)
Photograph: (the sootr)
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में छापा मारकर 300 किलो RDX, AK-56 राइफल, 84 कारतूस, दो पिस्टल और केमिकल बरामद किया। डॉक्टर आदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद यह सब सामने आया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह साजिश मेडिकल संस्थानों की आड़ में हो रही थी।
5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला
|
डॉक्टर आदिल और मेडिकल नेटवर्क की भूमिका
आदिल अहमद पूर्व में GMC मेडिकल कॉलेज अनंतनाग में रेजिडेंट डॉक्टर था। उसकी गिरफ्तारी सहारनपुर (यूपी) से हुई। पूछताछ में उसने फरीदाबाद स्थित किराए के कमरे में विस्फोटक छिपाने की बात कबूल की। जांच में सामने आया कि कमरे को सिर्फ सामान रखने के लिए किराए पर लिया गया था।
यह खबरें भी पढ़ें..
भोपाल में एनआईए का छापा, आतंकी साजिश की आशंका, 2 डिजिटल डिवाइस मिले
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी साजिश नाकाम, पुलिस ने 5-6 किलो IED बरामद किया, ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार
हथियारों की खेप और संदिग्ध नेटवर्क का राज
छापे में पुलिस को कुल 14 बैग मिले जिनमें विस्फोटक, हथियार और रासायनिक पदार्थ थे। फॉरेंसिक टीम इनकी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि यह किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी थी। इसी जांच में एक और डॉक्टर मुजमिल का नाम भी सामने आया, जो कश्मीर का निवासी है।
तफ्तीश के दायरे में तीन राज्य, NIA और IB भी शामिल
अब जांच जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैल गई है। सुराग के अनुसार यह नेटवर्क शामिल राज्यों और शायद गुजरात तक फैला हुआ है। पिछले तीन दिन में 500 से ज्यादा जगह छापे पड़े, 30 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए। NIA और IB ने भी केस को गंभीर मानते हुए छानबीन शुरू की है।
आतंकी साजिश के पीछे कौन?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह संगठित बड़ा आतंकी नेटवर्क है न कि कोई व्यक्तिगत वारदात। एजेंसियां मास्टरमाइंड और फंडिंग का सुराग तलाश रही हैं। जांच का दायरा देशभर में फैलाया जा रहा है।
यह खबरें भी पढ़ें..
साढ़े छह लाख में सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने वाले को इंदौर पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने सूदखोर वीरेंद्र तोमर को किया गिरफ्तार, वसूली के अन्य लोगों के नाम आएंगे सामने
निष्कर्ष और सतर्कता
फरीदाबाद में हुए खुलासे से साफ है कि आतंकी संगठन नए-नए तरीके अपना रहे हैं। मेडिकल सेक्टर में घुसपैठ कर देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा किया गया। सुरक्षा एजेंसियों को नेटवर्क की पूरी जड़ तक पहुंचना जरूरी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us