/sootr/media/media_files/2025/11/08/chhattisgarh-police-arrested-sudhkor-veerendra-tomar-gwalior-2025-11-08-22-18-54.jpg)
Photograph: (The Sootr)
RAIPUR.छत्तीसगढ़ पुलिस ने शनिवार को सूदखोर वीरेंद्र तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी वीरेंद्र को पकड़ा है। उसके खिलाफ मारपीट, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, सूदखोरी और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। वहीं छोटे भाई रोहित तोमर की तलाश की जा रही है।
दो जून से फरार चल रहे थे दोनों आरोपी भाई
जानकारी के अनुसार, सूदखोर तोमर ब्रदर्स वीरेंद्र और उसका भाई रोहित तोमर के खिलाफ तेलीबांधा थाना में कारोबारी ने मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों आरोपित दो जून से फरार चल रहे थे।
पुलिस की लगातार दबिश के बावजूद दोनों भाइयों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कानूनी दांव-पेच अपनाए, लेकिन राहत नहीं मिली। हाल ही में हाईकोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश और तेज कर दी।
खबर अपडेट की जा रही है...
ये भी पढ़ें...
हाईकोर्ट ने खारिज की हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स की अग्रिम जमानत, पत्नियों और भतीजे को मिली राहत
रायपुर सूदखोरी और एक्सटार्शन केस: तोमर परिवार के खिलाफ 22 सौ पन्नों की चार्जशीट पेश
तोमर ब्रदर्स की हाईटेक फरारी, रायपुर पुलिस के लिए चुनौती बने भाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us