/sootr/media/media_files/2025/08/25/madhya-pradesh-bjp-national-resident-jp-nadda-cm-mohan-yadav-2025-08-25-09-16-44.jpg)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्वास्थ्य क्षेत्र में आज (25 अगस्त) कई नई सौगातें मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) सीएम मोहन यादव के साथ जबलपुर दौरे रहेंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री प्रदेश के कई जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री का आज का पूरा कार्यक्रम किस प्रकार का रहेगा...
सीएम मोहन यादव और जेपी नड्डा का आज का शेड्यूल
सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। वहीं दोपहर 12 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद, वह पार्टी के कार्यालय रानीताल पहुंचेंगे और वहां से कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
पार्टी के कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 12:45 बजे से 3:30 बजे तक, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों के बीच भाजपा के आगामी कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किए जाएंगे
एमपी में होगी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत
दोपहर 3:40 बजे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सीएम मोहन यादव के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जाएंगे। यहां वे प्रदेश में पीपीपी (PPP) मॉडल पर आधारित 4 नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। इस अनुबंध से प्रदेश के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में भी उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा और सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 25, 2025
केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्योपुर और सिंगरौली के नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का करेंगे लोकार्पण
🗓️ 25 अगस्त, 2025
📍 नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र, घंटाघर, जबलपुर… pic.twitter.com/VF4UkFt8xH
ये खबर भी पढ़िए...लव जिहाद और ड्रग माफिया पर शिकंजा, सीएम मोहन यादव ने अपराधियों को दी चेतावनी
इसके बाद, श्योपुर और सिंगरौली में नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत किए गए नवाचारों का भी शुभारंभ होगा।
स्व. सुभाषचंद्र बैनर्जी की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण
शाम 6 बजे, जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव लोहिया पुल, पचमेढ़ी में स्व. सुभाषचंद्र बैनर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।
मां नर्मदा की महाआरती में होंगे शामिल
इसके बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम यादव शाम 7:00 बजे वे ग्वारीघाट में मां नर्मदा के अभिषेक एवं महाआरती में शामिल होंगे।
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम | जेपी नड्डा एमपी दौरा | जबलपुर न्यूज
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩