स्वास्थ्य क्षेत्र में एमपी को सौगात देने आ रहे जेपी नड्डा, कई कार्यक्रमों में सीएम मोहन यादव भी होंगे शामिल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के जबलपुर दौरे पर हैं। वे प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरना उनके साथ एमपी के सीएम मोहन यादव भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhya-pradesh-bjp-national-resident-jp-nadda-cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्वास्थ्य क्षेत्र में आज (25 अगस्त) कई नई सौगातें मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) सीएम मोहन यादव के साथ जबलपुर दौरे रहेंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री प्रदेश के कई जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री का आज का पूरा कार्यक्रम किस प्रकार का रहेगा...

सीएम मोहन यादव और जेपी नड्डा का आज का शेड्यूल

सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। वहीं दोपहर 12 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद, वह पार्टी के कार्यालय रानीताल पहुंचेंगे और वहां से कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 : 56,414 करोड़ के एमओयू साइन, सीएम मोहन यादव बोले- तकनीकी कौशल के लिए नए इंस्टीट्यूट खोलेंगे

पार्टी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

दोपहर 12:45 बजे से 3:30 बजे तक, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों के बीच भाजपा के आगामी कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किए जाएंगे

एमपी में होगी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत

दोपहर 3:40 बजे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सीएम मोहन यादव के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जाएंगे। यहां वे प्रदेश में पीपीपी (PPP) मॉडल पर आधारित 4 नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। इस अनुबंध से प्रदेश के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में भी उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा और सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।

ये खबर भी पढ़िए...लव जिहाद और ड्रग माफिया पर शिकंजा, सीएम मोहन यादव ने अपराधियों को दी चेतावनी

इसके बाद, श्योपुर और सिंगरौली में नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत किए गए नवाचारों का भी शुभारंभ होगा।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: साठ दिन पहले कैद से रिहा होंगे अच्छे आचरण वाले कैदी, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश

स्व. सुभाषचंद्र बैनर्जी की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण

शाम 6 बजे, जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव लोहिया पुल, पचमेढ़ी में स्व. सुभाषचंद्र बैनर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।

मां नर्मदा की महाआरती में होंगे शामिल

इसके बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम यादव शाम 7:00 बजे वे ग्वारीघाट में मां नर्मदा के अभिषेक एवं महाआरती में शामिल होंगे।

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम | जेपी नड्डा एमपी दौरा | जबलपुर न्यूज

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव जबलपुर न्यूज जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एमपी दौरा सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम