हेमंत खंडेलवाल ने युवा मोर्चा को पढ़ाया पाठ, कहा- बड़े-बड़े फोटो लगाकर बड़ा पद नहीं मिलता

भोपाल में युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें हेमंत खंडेलवाल ने युवा मोर्चा के सदस्यों को पढ़ाया पाठ और कहा- होर्डिंग पर बड़ी फोटो से पद नहीं मिलता है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
hemant-khandelwal-message-leadership-ethics
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने 21 जुलाई को राजधानी भोपाल में युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केवल होर्डिंग पर बड़ी फोटो लगाकर कोई पद नहीं मिलता। यह बयान उन लोगों के लिए था जो पब्लिसिटी में विश्वास रखते हैं और राजनीति को शो मानते हैं। खंडेलवाल का मानना है कि जो केवल अपनी चिंता करते हैं, वे कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते।

पब्लिसिटी से नहीं मिलता बड़ा पद

इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल समेत सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान खंडेलवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में सफलता के लिए केवल खुद की चिंता छोड़कर पार्टी और समाज की चिंता करना आवश्यक है। होर्डिंग पर बड़ी फोटो लगाकर कोई पद नहीं प्राप्त कर सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...BJP प्रदेशाध्यक्ष को इंदौरी नेता ने बताया भाई, हेमंत खंडेलवाल बोले- झांसे में मत आना

उन्होंने कहा, जो पार्टी की चिंता करते हैं, वही ऊंचाई तक पहुंचते हैं। उनका कहना था कि यदि हम समाज में एक अच्छा आचरण बनाए रखते हैं, तो न केवल हमें सम्मान मिलेगा, बल्कि हमारी पार्टी को भी फायदा होगा।

हेमंत खंडेलवाल ने क्या कहा शॉर्ट में समझें

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने युवा मोर्चा के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ पब्लिसिटी से कोई बड़ा पद नहीं प्राप्त कर सकता। राजनीति में सफलता के लिए पार्टी और समाज की चिंता करना जरूरी है।

  • खंडेलवाल ने कहा कि वे कभी भी पद के लिए नहीं लड़े और कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे पार्टी और समाज के लिए काम करें, न कि सिर्फ अपनी चिंता करें।

  • खंडेलवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी यात्राओं और व्यक्तिगत जीवन की पोस्ट करने से राजनीति में कोई फायदा नहीं होता, यदि आचरण सही नहीं है तो सफलता की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

  • प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने चेतावनी दी कि कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों से पद प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

  • हितानंद ने बताया कि युवा मोर्चा में काम करने की आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है, इससे ऊपर के लोग अलग जिम्मेदारियां निभाएंगे।

पद के लिए नहीं, कार्य के लिए राजनीति करें

खंडेलवाल ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी किसी से पद नहीं मांगा। उन्होंने दो महीने पहले से ही भोपाल आना बंद कर दिया था जब उनके नाम की चर्चा शुरू हुई थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे केवल खुद की चिंता करने के बजाय पार्टी और समाज के लिए काम करें।

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी यात्राओं और व्यक्तिगत जीवन की पोस्ट करने से किसी को कोई फायदा नहीं होता। समाज को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां गए हैं, किससे मिले हैं। अगर आचरण ठीक नहीं है और अनुशासन में कमी है, तो राजनीति में सफलता की उम्मीद मत रखें।

ये खबर भी पढ़िए...प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत में रणदिवे, सोनकर, गौड़ की तिकड़ी ने क्या किया? चावड़ा किधर

फर्जी दस्तावेजों के जरिए पद प्राप्त करने की कोशिशें

प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भी इस बैठक में युवा मोर्चा के नेताओं को चेतावनी दी कि कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए पद प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह सारी सच्चाई सामने आ जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि आजकल कुछ लोग अपने आधार कार्ड या मार्कशीट में उम्र कम दिखाने के लिए बदलाव करवा रहे हैं, ताकि वे संगठन में पद पा सकें। इस पर हितानंद ने सभी से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि उनके दस्तावेज सही और सच्चे हों।

ये खबर भी पढ़िए...कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिर फिसली , बोले- हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद, कांग्रेस ने ली चुटकी

युवा मोर्चा में कार्य की आयु सीमा

हितानंद ने आगे बताया कि युवा मोर्चा में काम करने की आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। इस आयु के ऊपर के लोग संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाएंगे। हालांकि, कई लोग पद के लालच में उम्र कम दिखाने के लिए दस्तावेज में बदलाव करवा रहे हैं। ऐसे मामलों में उनकी शिकायतें संगठन तक पहुंच चुकी हैं और ऐसे मामलों की जांच की जा रही है।

आचरण में अनुशासन बेहद जरूरी

युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव पवार ने भी बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की छवि और सम्मान को बनाए रखने के लिए आचरण में अनुशासन बेहद जरूरी है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल | बीजेपी युवा मोर्चा | युवा मोर्चा के कार्यकर्ता | एमपी बीजेपी | एमपी बीजेपी कार्यकर्ता | एमपी बीजेपी न्यूज | मप्र में फर्जी दस्तावेज का मामला | hemant khandelwal bjp | hemant khandelwal news

मध्यप्रदेश मोहन यादव एमपी बीजेपी मप्र में फर्जी दस्तावेज का मामला एमपी बीजेपी कार्यकर्ता एमपी बीजेपी न्यूज बीजेपी युवा मोर्चा वैभव पवार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद hemant khandelwal bjp hemant khandelwal news हेमंत खंडेलवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल