हाई प्रोफाइल मामले में बिल्डर उत्तम झंवर पर हमले के आरोपी भतीजे श्रेयस और अन्य पर बढेंगी धाराएं

इंदौर में बिल्डर उत्तम झंवर पर हमले पर नया मोड़ आया है। उनके भतीजे श्रेयस झंवर समेत तीन पर केस दर्ज किया गया। अब पुलिस आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

author-image
Rahul Dave
New Update
uttam-jhwar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर शहर के हाई-प्रोफाइल मामले में नया मोड़ आया है। बिल्डर उत्तम झंवर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने उनके भतीजे श्रेयस झंवर सहित तीन पर केस दर्ज किया था। अब पुलिस आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

दरअसल बिल्डर उत्तम पिता सूर्यनारायण झंवर अपने चालक विजय के साथ गत दिनों एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान जवाहर मार्ग पर श्रेयश अपने चालक अशोक और राजेश के साथ आया और ओवरटेक कर उत्तम की कार रोक ली।

आरोपियों ने हाकी और बैसबाल के बल्ले से हमला कर पहले कार में तोडफोड़ की फिर उत्तम पर हमला कर दिया। इस हमले में उत्तम झंवर को हाथ में गंभीर चोटें आई। बिल्डर की रिपोर्ट पर पंढरीनाथ पुलिस ने श्रेयश पिता मधु उर्फ अन्ना, राजेश और अशोक के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351, 324 और 126(3) के तहत केस दर्ज किया।

पूर्व राजपरिवार में संपत्ति विवाद, विश्वेंद्र सिंह और अनिरुद्ध सिंह के बीच जंग, राजनीति भी गरमाई

अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस ने श्रेयस, राजेश और अशोक पर केस दर्ज तो किया लेकिन मामूली धाराएं लगाई थी। उधर, हमले के बाद से उत्तम झंवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में श्रेयस और अन्य दोनों आरोपियों पर और भी धाराएं बढ़ाएंगी। 

इंदौर बिल्डर दीपक कालरा ने NRK LUXE मल्टी में गाइडलाइन रेट पर उठाए सवाल, सरकार ने खोली पोल

पोकर और ड्रग्स कांड में उछला श्रेयस का नाम

पोकर गैंग के नाम से कुख्यात श्रेयश का नाम ड्रग्स (विजयनगर) और शराब (कनाडिया) में भी नाम सामने आया है। उसकी गैंग में पुनित,शोएब,अमन,बनी,मानस,निलेश भंडारी, सहित कईं युवक शामिल है। 

इंदौर झंवर परिवार में लेन-देन विवाद में अब उत्तम झंवर ने भतीजे श्रेयस पर कराया केस

मौसम पूर्वानुमान (20 दिसंबर): मध्यप्रदेश समेत देश भर में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

300 करोड़ की संपत्ति के लेनदेन का है विवाद

बताया जाता है कि उत्तम झंवर और श्रेयस झंवर के बीच करीब 3 सौ करोड़ रुपए की संपत्ति का विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते हमला किया गया।

3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉बिल्डर उत्तम झंवर और उनके चालक विजय एयरपोर्ट जा रहे थे। जवाहर मार्ग पर श्रेयस झंवर, अशोक और राजेश ने ओवरटेक कर उत्तम की कार रोक ली। इसके बाद आरोपियों ने हाकी और बैसबॉल बैट से उत्तम पर हमला किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की।

👉हमले में उत्तम झंवर को हाथ में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उत्तम ने पंढरीनाथ पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

👉पुलिस ने श्रेयस झंवर, राजेश और अशोक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 115(2), 296, 351, 324 और 126(3) के तहत केस दर्ज किया। हालांकि, शुरुआत में मामूली धाराएं लगाई गई थीं।

मध्यप्रदेश इंदौर इंदौर बिल्डर अस्पताल संपत्ति विवाद उत्तम झंवर
Advertisment