/sootr/media/media_files/2025/03/09/KG8b24PVkuni0ItiFXhh.jpeg)
The Sootr
इंदौर में 8 मार्च 2025 को हुए हनी सिंह के लाइव कंसर्ट में नगर निगम के मनोरंजन कर पर चल रही तनातनी शो खत्म होने के बाद भी जारी है। शनिवार सुबह ही अधिकारी ट्रक लेकर मौके पर पहुंचे और जो भी सामान, साउंड सिस्टम, एलईडी मिला, उसे लोड करके जब्त कर लिया। उधर, शनिवार रात को ही हनी सिंह इंदौर से दुबई के लिए रवाना हो गए। इसका भी उन्होंने वीडियो अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया और साथ ही इंदौर को शायरों का शहर बताया।
महापौर की चेतावनी का असर
महापौर ने इस मामले में 7 मार्च को साफ कर दिया था कि यदि सही टैक्स नहीं मिला और वसूली नहीं हुई, तो मैं इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेकर आउंगा। इसके पहले मात्र 7.84 लाख रुपए का टैक्स लेकर चुप बैठे अधिकारी फिर 8 मार्च को जागे और 50 लाख का नोटिस आयोजकों को थमा दिया। इसमें उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि सवा तीन करोड़ से ज्यादा के टिकट बिके और अन्य कमाई हुई है।
/sootr/media/media_files/2025/03/09/uLU4ZbdcUjMHKzwdVdcz.jpeg)
उधर, आयोजक बोल रहे इतनी कमाई नहीं हुई
प्रभारी अपर आयुक्त अग्रवाल ने बताया कि जब सुबह वे आयोजन स्थल पर सामान जब्त करने पहुंचीं, तो आयोजकों ने सफाई देते हुए कहा कि शो से इतनी कमाई नहीं हुई है जितनी निगम ने वसूली निकाली है। इस पर अग्रवाल का कहना था कि आयोजक हमें अपने सीए की रिपोर्ट पेश कर दें। यदि हम संतुष्ट हुए, तो हम सामान वापस कर देंगे। इसके बाद अग्रवाल ने ट्रक में सामान लोड करवाया और उसे लेकर आ गईं।
यह खबर भी पढ़ें... हनी सिंह कंसर्ट की आय पर 'द सूत्र' सही साबित हुआ, निगम ने भेजा 50 लाख का नोटिस
80 लाख के ही टिकट बिकना बताया था
शो से पहले जब आयोजकों और निगम अफसरों की बैठक हुई थी, तो निगम ने 50 लाख रुपए का नोटिस दिया था। इस पर आयोजकों ने कहा कि हमने फ्री पास काफी बांटे हैं। वहीं, टिकट बिक्री से आय केवल 80 लाख रुपए की हुई है। ऐसे में 10 प्रतिशत टैक्स 8 लाख रुपए ही बनता है और वह हम भर चुके हैं।
यह खबर भी पढ़ें... यशवंत क्लब में चेयरमैन और कमेटी मेंबर से बदतमीजी, लड्डा को किया बाहर
/sootr/media/media_files/2025/03/09/upEFox4A0ajqG1Edtkwr.jpeg)
महापौर बोले, सामान जब्त किया
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि आयोजकों द्वारा पूरा टैक्स नहीं भरने पर अफसर उनका सामान जब्त करने गए हैं। "जब तक वे पूरा पैसा नहीं चुका देते, तब तक उन्हें क्लीन चिट नहीं दी जाएगी।"
यह खबर भी पढ़ें... माखीजा और कोल ग्रुप के भाटिया में पावर गेम, एक गेट के लिए मंत्री, नेताओं के फोन
मात्र पौने दो घंटे में हो गए थे रवाना
इसके पहले टिकट खरीदने वाले दर्शक भी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कारण यह है कि हनी सिंह ने सवा सात बजे आयोजन स्थल पर एंट्री ली, दस गाने गए और नौ बजने से पहले शो बंद हो गया। सवा नौ बजे तक तो मैदान पूरी तरह खाली हो गया और कोई नहीं था। टिकट खरीदने वालों को उम्मीद थी कि आयोजन रात दस-साढ़े दस बजे तक तो चलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।