इंदौर में 8 मार्च 2025 को होने वाले लाइव कंसर्ट के लिए सिंगर हनी सिंह शुक्रवार, 7 मार्च की शाम को इंदौर आ गए। उनके कार्यक्रम को लेकर अब पुलिस मंजूरी जारी करने जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 मार्च 2025 की शाम को हनी सिंह के शो के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। उधर, नगर निगम और कंसर्ट के आयोजकों के बीच विवाद लगभग सुलझ गया है।
इस तरह सुलझा विवाद
सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तक टैक्स नहीं भराने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव नाराज हो गए और उन्होंने निगमायुक्त शिवम वर्मा को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि यदि टैक्स जमा नहीं किया गया तो आयोजन की तैयारियां रुकवा दी जाएं। इसके बाद आयोजकों और निगम अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें आयोजकों ने कागजों पर बताया कि उनकी कुल आय 67 लाख रुपये है, इस पर वह 6.7 लाख रुपये (10% मनोरंजन कर) भरने के लिए तैयार हैं। हालांकि, निगम इस पर सहमत नहीं रहा, लेकिन यह तय हुआ कि आयोजक इसे एफिडेविट पर लिखकर देंगे। कुल मिलाकर, सहमति बन चुकी है और मंजूरी दी जा रही है, जिससे आयोजन निश्चित रूप से होगा।
यह खबर भी पढ़ें... Indore News : वार्ड 59 पार्षद नदारद, पिता ने ले डाली निगम अफसरों की बैठक
इसके पहले महापौर ने लिखा था पत्र
इसके पहले एमआईसी मेंबर निरंजन चौहान ने इस मामले में दिलजीत कंसर्ट से सीख लेते हुए बिना टैक्स जमा किए मंजूरी नहीं देने की मांग की थी। इस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तुरंत सीपी संतोष सिंह को पत्र लिख दिया था और कहा था कि हनी सिंह के शो के आयोजकों को अनुमति जारी करने से पहले नगर निगम की तरफ से जारी की जाने वाली एनओसी जरूर देख लें।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर लोकायुक्त ने अब पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन नपती के लिए मांगे 40 हजार
हनी सिंह आए और उज्जैन भी गए
सिंगर हनी सिंह इंदौर आने के बाद उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद वे रात को इंदौर लौटे। नगर निगम की तरफ से भले ही कार्यक्रम को लेकर अनुमति जारी नहीं की गई हो, लेकिन आयोजकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने अनुमति की परवाह किए बिना ही दिनभर आयोजन स्थल (बायपास स्थित सी-21 स्टेट ग्राउंड) पर तैयारियां जारी रखीं। यही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने भी दोपहर में कार्यक्रम को लेकर अपना प्लान जारी कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें... शमी के रोजा पर मौलाना की चेतावनी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने याद दिलाया राष्ट्रधर्म
दोपहर 2 बजे से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था
बायपास स्थित सी-21 इस्टेट ग्राउंड पर कल सिंगर हनी सिंह के कार्यक्रम के मद्देनजर, शो में आने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था का प्लान तैयार किया है।
प्लान के अनुसार, कल दोपहर 2 बजे से इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वहीं, वीआईपी द्वार तक केवल वे वाहन जा सकेंगे, जिन पर आयोजकों द्वारा प्रदत्त कार पास (स्टीकर) लगे होंगे।
यह खबर भी पढ़ें... इंदौर पुलिस ने फिर गजब ही कर डाला, गुंडे के पैर में जींस के ऊपर चढ़वाया पट्टा
ऐसे पहुंचें पार्किंग तक
- कनाडिया की ओर से आने वाले वाहन → पटेल नगर कट से हाईवे, बेस्ट प्राइज, वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई-2 रोड से होकर पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे। या फिर पटेल नगर कट से बाएं मुड़कर खजराना मार्ग से होते हुए पाकिजा कॉलोनी के पास से दाएं मुड़कर आरई-2 रोड से पार्किंग स्थल तक जाएंगे।
- रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन → साईं कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई-2 रोड से निर्धारित पार्किंग में प्रवेश करेंगे।
- देवास की ओर से आने वाले वाहन → डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल तिराहे से दाएं मुड़कर, वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई-2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंचेंगे।
- केवल वे वाहन वीआईपी द्वार तक जा सकेंगे, जिनके पास कार पास (स्टीकर) होगा। ऐसे वाहन लाभगंगा होते हुए 'द पार्क' होटल के सामने से होकर, पतंग तिराहा और दस्तूर डिलाइट के सामने से होते हुए वीआईपी द्वार तक जाएंगे।