खड़गे के RSS बैन वाले बयान पर होसबाले का पलटवार, कांग्रेस चाहे तो चौथी बार भी प्रयास कर ले

RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जबलपुर में एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना देश के लिए हानिकारक है। इससे समाज में विभाजन बढ़ेगा। उन्होंने कहा जातिगत आंकड़ों का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होना चाहिए।

author-image
Neel Tiwari
New Update
rrs-ban-statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR. RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जबलपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से जातिगत जनगणना देश के लिए ठीक नहीं है। इससे सामाजिक विभाजन और गहराएगा। उन्होंने कहा कुछ जातियां पिछड़ गई हैं, लेकिन यदि जातिगत आंकड़ों का इस्तेमाल केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया जाएगा तो यह सामाजिक समरसता को तोड़ेगा। वे जबलपुर में आयोजित संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस बैठक में देशभर से वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

RSS पर बैन पर बोले

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा संघ पर बैन लगाने की बात कहे जाने पर होसबाले ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी तीन बार आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर चुकी है। अब चाहे तो चौथी बार भी प्रयास कर ले। लेकिन पहले यह तो बताए कि आखिर संघ पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत क्या है?

होसबाले ने कहा कि संघ समाज और राष्ट्रनिर्माण के कार्य में निरंतर जुटा है। अदालत ने पहले लगाए गए सभी प्रतिबंधों को गलत ठहराया था। संघ को समाज ने स्वीकार किया है। जब पहले भी बैन लगाने से कुछ हासिल नहीं हुआ, तो अब इस विषय को फिर उठाना सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ का संकेत है।

ये भी पढ़ें...जबलपुर में शुरू हुई आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, RSS प्रमुख रहेंगे मौजूद

लिव-इन रिलेशन समाज के लिए ठीक नहीं

दत्तात्रेय होसबाले ने समकालीन सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि लिव-इन रिलेशन जैसी प्रवृत्तियां भारतीय संस्कृति और समाज के लिए ठीक नहीं हैं। हालांकि, हर गलती को कानून से नहीं रोका जा सकता। समाज को संस्कारों के माध्यम से ही इन विकृतियों को रोकना होगा।

ये भी पढ़ें...RSS की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक जबलपुर में, शताब्दी वर्ष की योजनाओं पर होगा मंथन

धर्मांतरण रोकना और घर-वापसी जरूरी

संघ के सरकार्यवाह ने कहा कि देश में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर भी संघ चिंतित है। इस विषय पर कार्यकारी मंडल में विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण रोकना और घर-वापसी को प्रोत्साहित करना आज की आवश्यकता बन गया है। पंजाब और जनजातीय क्षेत्रों में धर्मांतरण साजिश के तहत कराया जा रहा है। इसलिए संघ धर्म जागरण और घर-वापसी दोनों दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। दत्तात्रेय बताया कि धर्म गुरुओं की मदद से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। ताकि समाज में धर्म जागृति फैले और भ्रम फैलाने वाली ताकतों को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें...धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नाम से धोखाधड़ी की कोशिश, महीने भर में तीसरा IAS बना शिकार

बंगाल में अस्थिरता को मिल रहा संरक्षण

होसबाले ने बंगाल की स्थिति पर कहा कि राज्य को अस्थिर रखना देश के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा वहां अस्थिरता फैलाने वालों को राजनीतिक प्रश्रय मिल रहा है। उन्होंने कहा यह स्थिति चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस नेता कारोबारी प्रवेश अग्रवाल की मौत दीपक से लगी आग से ही हुई थी, फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा

मतदाता सूची पर शक है तो चुनाव आयोग जाएं

होसबाले ने कहा मतदाता सूची आवश्यक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा यदि किसी को गड़बड़ी का संदेह हो तो चुनाव आयोग से संपर्क करें। जबलपुर में संघ की कार्यकारी मंडल बैठक में दत्तात्रेय होसबाले ने जातिगत जनगणना और धर्मांतरण पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा संघ का लक्ष्य राष्ट्रनिर्माण है। उन्होंने कहा संघ सत्ता की राजनीति से दूर है।

आरएसएस जातिगत जनगणना दत्तात्रेय होसबाले जबलपुर मल्लिकार्जुन खड़गे RSS
Advertisment