कांग्रेस नेता कारोबारी प्रवेश अग्रवाल की मौत दीपक से लगी आग से ही हुई थी, फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा

कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के पेंट हाउस में 23 अक्टूबर को भीषण आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी थी। यह आग पूजन कक्ष में जल रहे दीपक से निकली चिंगारी के कारण लगी थी।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
congress leadear pravesh agrawal

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAHUL DAVE@INDORE. कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के पेंट हाउस में लगी आग पूजन कक्ष में जलने वाले दिए से लगी थी, और यह हादसा किसी शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थ से नहीं हुआ था। एफएसएल एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि दीपक से निकली चिंगारी ने पूरे पेंट हाउस को आग की लपटों में बदल दिया। 

23 अक्टूबर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के पेंट हाउस से अचानक आग की लपटें उठने लगी थीं।

फॉरेंसिक जांच ने खोला सच

घटना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। रिपोर्ट में ये साफ़ हो गया कि आग न तो शॉर्ट सर्किट से लगी थी, और न ही पेट्रोल, केरोसिन या डीज़ल जैसी किसी ज्वलनशील चीज़ से।
जांच में यह भी सामने आया कि पूजन कक्ष में जो सामान जला था, उसकी हालत देखकर यही लगता है कि आग वहीं जल रहे दीपक से लगी थी।

यह खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस नेता पिंटू जोशी की एक नली ब्लॉक, हालत अब बेहतर, मंत्री विजयवर्गीय पहुंचे

इंदौर की इस विधानसभा को सीएम मोहन यादव ने बताया अयोध्या, विधायक मालिनी गौड़ को झटका

एफएसएल रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर

एफएसएल की रिपोर्ट में यह स्पष्ट है कि आग प्राकृतिक कारणों से यानी पूजन कक्ष में जले दीपक से लगी।
किसी तरह की शरारत, विस्फोट या शॉर्ट सर्किट का कोई सबूत नहीं मिला है। एफएसएल टीम ने पेंट हाउस के हर हिस्से की गहन जांच की थी। फर्नीचर, दीवारों और फर्श से लिए गए नमूनों में किसी भी रासायनिक पदार्थ की उपस्थिति नहीं मिली।

यह था मामला 

सौम्या व्हीकल्स के मालिक और इंदौर के कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का 23 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े पांच बजे उनके पेंटहाउस में लगी आग में घिरने से मौत हो गई थी । 

इस भयानक हादसे में उन्होंने अपनी जान पर खेलकर पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मनाया को बचा लिया था। घटना में गंभीर घायल बड़ी बेटी सौम्या को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जाे अब पूरी तरह सौम्या अब ठीक है । कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल पेंटहाउस में लगी आग की जांच पुलिस कर रही थी। जिसकी रिपोर्ट अब आई है।

यह खबरें भी पढ़ें...

शादी के नाम पर ठगी: हरियाणा के जज को बनाया शिकार, इंदौर में फर्जी कॉल सेंटर से चार गिरफ्तार

इंदौर बना देश का पहला एआई बेस्ड डिजिटल डॉक्यूमेंट शहर, 1 करोड़ दस्तावेज हो रहे स्कैन

इस तरह बेटी सौम्या को  बचाया 

घटना करीब साढ़े  पांच बजे के बीच की है, पेंटहाउस के पास ही उसी फ्लोर में रहने वाले उनके गार्ड के बेटे ने करीब पांच -सवा पांच बजे खिड़की से आग निकलते देखी। इस पर उनके करीबी और सभी काम संभालने वाले राघवेंद्र सिंह को फोन लगाया गया, फिर राघवेंद्र ने उनके मित्र शैलेष गर्ग को फोन किया। सिंह 5 मिनट में ही मौके पर पहुंच गए।  

शैलेष गर्ग और राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवेश ने भाभी श्वेता और छोटी बेटी मनाया को बाहर निकाला, इसके बाद वह अंदर बड़ी बेटी के लिए गए। साथ ही चाबी भी ढूंढ रहे थे जिससे अंदर का बड़ा कांच का गेट खुल जाए और सारा धुंआ बाहर निकल जाए। लेकिन इसी दौरान धुएं में घिरने से वह बेहोश हो गए। सुबह करीब पांच बजकर 58 मिनट पर गार्ड व अन्य लोग प्रवेश को लेकर नीचे आए, 

यहां उन्हें करीब एक मिनट तक सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की गई, फिर पुलिस की गाड़ी से अस्पताल ले गए, जहां ड़ॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इंदौर कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल पेंटहाउस में लगी आग एफएसएल शॉर्ट सर्किट कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल
Advertisment