मध्य प्रदेश के सुहागपुर गांव में एक दंपती के बीच हुए घरेलू विवाद ( domestic dispute ) ने हिंसक रूप ले लिया। शुक्रवार रात को, जब पति काम से देर रात घर लौटा, तो उसकी पत्नी ने देरी से आने पर सवाल पूछने शुरू किए। इस विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया, और पत्नी ने गुस्से में पत्थर से पति के सिर पर वार कर दिया। ऐसे में घायल पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में आज 22 सितंबर को नो कार डे, बीआरटीएस कॉरिडोर में नहीं चलेंगी कार
घर देर से लौटने पर शुरू हुआ झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, दिनेश बोहरपी (35) शाम को काम पर गया हुआ था, जिससे वह घर रात करीब 9 से 10 बजे के बीच पहुंचा। घर पहुंचते ही पत्नी फुलवंती ने उससे देर से आने का कारण पूछा, जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। फुलवंती ने गुस्से में अपनी एक वर्षीय बच्ची को लेकर मायके जाने की धमकी दी और घर से निकलने लगी। दिनेश ने उसे रोकने का प्रयास किया और बच्ची को उससे ले लिया। इसके बाद पत्नी ने पत्थर उठाकर उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे दिनेश बुरी तरह घायल हो गया।
ये खबर भी पढ़िए...सिवनी में घरेलू विवाद में गुस्साए बाप ने अपने ही बेटे को आग से नहलाया, पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, बेटा गंभीर
सर्जिकल वार्ड में चल रहा इलाज
घटना के बाद दिनेश ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी, जिन्होंने 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दिनेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती ( hospitalized ) कराया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल दिनेश का इलाज सर्जिकल वार्ड में चल रहा है, और उसकी हालत स्थिर है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने कहा- घरेलू विवाद को दहेज प्रताड़ना का रूप देना कानून का दुरुपयोग, केस रद्द
एफआईआर दर्ज कराने से किया इनकार
घायल दिनेश ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उसकी पत्नी ने उसे पत्थर से मारा है, लेकिन वह इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करवाना चाहता। पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर लिए हैं, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि पति ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें