आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर ग्वालियर में बवाल, गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठा सवर्ण समाज

ग्वालियर में आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर सवर्ण समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सवर्ण समाज फरसा लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया और गिरफ्तारी की मांग की।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
ias-santosh-verma-controversial-statement-reaction-gwalior-upper-caste-society
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Gwalior. अजाक्स अध्यक्ष और आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान ने ग्वालियर में हलचल मचा दी है। ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिए गए उनके बयान पर सवर्ण समाज में जबरदस्त आक्रोश है। इसके विरोध में बुधवार, 26 नवंबर को ग्वालियर में सवर्ण समाज ने रूपसिंह स्टेडियम में प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन के दौरान समाज के लोग हाथों में फरसा लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए। यहां वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई।

आईएएस संतोष वर्मा का बयान क्या था?

publive-image

अजाक्स संगठन के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान संतोष वर्मा को संगठन का नया प्रांताध्यक्ष चुना गया। अपने भाषण में संतोष वर्मा ने कहा कि, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में आरक्षण (Reservation ) तब तक रहेगा, जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार समान नहीं होता।

ये खबर भी पढ़िए...अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा ने द सूत्र में आकर माफी मांगी, ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान से आए चर्चा में

धर्म और संस्कृति के खिलाफ टिप्पणी

ग्वालियर में स्थित एसपी कार्यालय पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज और सवर्ण समाज के लोग जमा हुए। एडवोकेट अनिल मिश्रा के नेतृत्व में उन्होंने धरना शुरू किया। इस दौरान पुलिस बल की भी तैनाती की गई। सवर्ण समाज के लोग इस बात से गुस्से में हैं कि उनके धर्म और संस्कृति के खिलाफ टिप्पणी की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...अजाक्स के नए अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा का विवादित बयान, पूर्व आईएएस हीरालाल त्रिवेदी ने की एफआईआर-गिरफ्तारी की मांग

केंद्रीय मंत्री की तीखी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने इस विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया। मंत्री दुबे ने लिखा, यह जातिगत और स्त्री विरोधी बयान आपत्तिजनक है। यह समाज को बांटने वाली मानसिकता को दर्शाता है। हमारी परंपरा हमेशा सम्मान की शिक्षा देती है, अपमान की नहीं। उन्होंने इस बयान को देश की सांस्कृतिक मर्यादा का अपमान भी बताया।

पूर्व आईएएस हीरालाल त्रिवेदी का आक्रोश

इस बयान पर पूर्व आईएएस अधिकारी और सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बयान को सबसे घटिया, निकृष्ट और निंदनीय बताया। त्रिवेदी ने कहा, इससे अधिक घटिया बयान नहीं हो सकता, जो एक आदमी अपनी बेटी और दूसरी के बीच अंतर करता हो। ऐसे बयान समाज को विघटित करने के अलावा और कुछ नहीं करते।

अजाक्स के नए अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर भड़के पूर्व आईएएस हीरालाल त्रिवेदी, देखिए वीडियो #madhyapradesh#santoshverma#HiralalTrivedi#viralvideo | @HiralalTrivedi2pic.twitter.com/IFTRP4oXnF

— TheSootr (@TheSootr) November 25, 2025

ये खबर भी पढ़िए...MP News: अजाक्स के नए प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा का अभद्र बयान, मेरे बेटे को ब्राह्मण बेटी दान में मिलने तक जारी रहे आरक्षण

पूर्व आईएएस ने की सामाजिक बहिष्कार की मांग

डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को सामाजिक तौर पर बहिष्कृत किया जाना चाहिए। चाहे वह अजाक्स से हो, सपाक्स से हो या किसी अन्य वर्ग से। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को ऐसे व्यक्तियों को सार्वजनिक पदों से हटा देना चाहिए।

ऐसे इसलिए, क्योंकि ऐसे बयान देने वाले लोगों को समाज में मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। त्रिवेदी ने इस बयान के लिए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि इस पर सख्ती से निपटना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश | अजाक्स के नए प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा का अभद्र बयान, मेरे बेटे को ब्राह्मण बेटी दान में मिलने तक जारी रहे आरक्षण

संतोष वर्मा का बयान पर सफाई

सवर्ण समाज के जरिए किए गए विरोध के बाद आईएएस संतोष वर्मा ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, यदि मेरे बयान से ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। मेरे पूरे 27 मिनट के भाषण का सिर्फ 9 सेकंड का हिस्सा जानबूझकर वायरल किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही उन लोगों के नाम सार्वजनिक करेंगे, जिन्होंने इस पूरे मामले को बढ़ाया। संतोष वर्मा ने यह भी कहा कि उनका खुद का धर्म सनातन है। उन्होंने दान नहीं, बल्कि कन्यादान शब्द का इस्तेमाल किया था।

MP News मध्यप्रदेश अजाक्स आईएएस संतोष वर्मा अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा
Advertisment