अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा ने द सूत्र में आकर माफी मांगी, ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान से आए चर्चा में

अजाक्स के प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा ने ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है। वर्मा का कहना है कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और उन्होंने इसे स्पष्ट किया।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
ias-santosh-verma-controversial-statement-reaction-sorry
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अजाक्स के प्रांताध्यक्ष और सीनियर IAS अधिकारी संतोष वर्मा ने ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांग ली है। वर्मा ने द सूत्र से बातचीत में कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

दरअसल, अजाक्स के कार्यक्रम में रविवार को संतोष वर्मा को प्रांताध्यक्ष बनाया गया। वहां उन्होंने कहा था कि जब तक उनके बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी देकर रिश्ता नहीं करता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।

आईएएस संतोष वर्मा का बयान क्या था?

अजाक्स संगठन के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान संतोष वर्मा को संगठन का नया प्रांताध्यक्ष चुना गया। अपने भाषण में संतोष वर्मा ने कहा कि, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में आरक्षण (Reservation ) तब तक रहेगा, जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार समान नहीं होता।

publive-image

ये खबर भी पढ़िए...ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे आईएएस संतोष वर्मा, बयान के खिलाफ मंत्रालय में होगा प्रदर्शन

पूर्व आईएएस हीरालाल त्रिवेदी का आक्रोश

इस बयान पर पूर्व आईएएस अधिकारी और सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बयान को सबसे घटिया, निकृष्ट और निंदनीय बताया। त्रिवेदी ने कहा, इससे अधिक घटिया बयान नहीं हो सकता, जो एक आदमी अपनी बेटी और दूसरी के बीच अंतर करता हो। ऐसे बयान समाज को विघटित करने के अलावा और कुछ नहीं करते।

ये खबर भी पढ़िए...अजाक्स के नए प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा का अभद्र बयान, मेरे बेटे को ब्राह्मण बेटी दान में मिलने तक जारी रहे आरक्षण

पूर्व आईएएस ने की सामाजिक बहिष्कार की मांग

डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को सामाजिक तौर पर बहिष्कृत किया जाना चाहिए। चाहे वह अजाक्स से हो, सपाक्स से हो या किसी अन्य वर्ग से। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को ऐसे व्यक्तियों को सार्वजनिक पदों से हटा देना चाहिए।

ऐसे इसलिए, क्योंकि ऐसे बयान देने वाले लोगों को समाज में मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। त्रिवेदी ने इस बयान के लिए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि इस पर सख्ती से निपटना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...MP News. मध्यप्रदेश में अजाक्स विवाद: दो-दो अध्यक्ष! कौन असली, कौन फर्जी?

अजाक्स प्रदेश अध्यक्ष का बयान ब्राह्मण समाज का कड़ा विरोध

ब्राह्मण समाज ने इस बयान को सीधे तौर पर भारतीय सेवा आचरण के खिलाफ बताते हुए विरोध व्यक्त किया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष, पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और राज्य सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना का भी मजाक उड़ा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस ने बदले एमपी के जिलों के प्रभारी, पीसी शर्मा को मिली ग्वालियर सिटी और ग्रामीण की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

19 साल बाद अजाक्स को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष 

बता दें कि मध्यप्रदेश अजाक्स ने 23 नवंबर 2025 को भोपाल के अंबेडकर पार्क में अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया था। इस सम्मेलन में संगठन को 19 साल बाद नया प्रदेश अध्यक्ष (मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष) मिला है।

अब आईएएस (mp ias news) अधिकारी और कृषि विभाग के उपसचिव संतोष वर्मा ने अजाक्स की कमान संभाली है। संतोष वर्मा ने कहा कि अजाक्स प्रदेश की लगभग 3 करोड़ आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अजाक्स सरकार और समाज के पिछड़े तबकों के बीच एक सेतु का काम करता है।

Advertisment