/sootr/media/media_files/2025/11/25/mp-congress-changes-district-incharge-jitu-patwari-2025-11-25-10-23-18.jpg)
BHOPAL. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में जिलों के प्रभारी बदल दिए हैं। यह बदलाव जीतू पटवारी की अध्यक्षता में हुआ है। ग्वालियर सिटी और ग्वालियर ग्रामीण की जिम्मेदारी अब पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को दी गई है।
इस फेरबदल से पार्टी के संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि पटवारी का गृह जिला इंदौर ग्रामीण (Indore Rural) अभी भी बिना प्रभारी के खाली पड़ा है।
प्रमोट हुए नेताओं की जगह नए प्रभारी
पीसीसी अध्यक्ष ने खासतौर पर खंडवा सिटी, नरसिंहपुर और ग्वालियर सिटी जैसे अहम जिलों के प्रभारी बदले हैं। खंडवा सिटी की पूर्व प्रभारी रीना बौरासी, अब महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बनाई गई हैं।
इनके स्थान पर खंडवा ग्रामीण के जिला प्रभारी आरके दोगने को प्रभारी बनाया गया है। ये हरदा के विधायक भी हैं। इनको दोनों जिलों का प्रभारी बनाया गया है।
ग्वालियर सिटी की प्रभारी हिना कांवरे राष्ट्रीय सचिव बनी हैं। इसके बाद ग्वालियर शहर और ग्रामीण दोनों जिलों का जिम्मा पीसी शर्मा को सौंपा गया है। पीसी शर्मा पूर्व मंत्री हैं।
वहीं, सुखदेव पांसे को कांग्रेस के संगठन प्रभारी के तौर पर नरसिंहपुर जिले का जिम्मा सौंपा गया था। इनकी जगह नरसिंहपुर की जिम्मेदारी आलोक मिश्रा को दी गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस प्रभारियों के दायित्वों में संशोधन किया गया है। संशोधन उपरांत निम्नानुसार जिला प्रभारी नियुक्त किए गये हैं। सभी को बधाई शुभकामनाएं। pic.twitter.com/5QnIgRLpPJ
— MP Congress (@INCMP) November 24, 2025
इंदौर ग्रामीण का प्रभारी खाली
जीतू पटवारी का गृह जिला इंदौर ग्रामीण अभी भी बिना प्रभारी के है। अवनीश भार्गव पहले इस जिले के प्रभारी थे। अब वे मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक बन गए हैं।
अवनीश भार्गव एक सीनियर और समन्वय बनाने वाले नेता हैं। इस वजह से इस जिले के प्रभारी की घोषणा अभी नहीं हो पाई है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस जिला प्रभारियों की नियुक्ति वाली खबर
|
देखिए, बदलें गए प्रभारियों की लिस्ट
अब, आइए जानते हैं कि मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी कौन हैं-
मुरैना सिटी - राम किंकर गुर्जर
मुरैना ग्रामीण - लाखन सिंह यादव (उपाध्यक्ष)
श्योपुर - सुनील शर्मा (महासचिव)
भिंड शहर व ग्रामीण - बैजनाथ कुशवाह (महासचिव)
ग्वालियर शहर व ग्रामीण - पीसी शर्मा (पूर्व मंत्री)
अशोकनगर - रोशनी यादव (महासचिव)
दतिया - गुड्डू राजा (महासचिव)
शिवपुरी - देवेंद्र शर्मा
गुना - दिनेश गुर्जर (महासचिव)
सागर सिटी - मनोज कपूर (सचिव)
सागर ग्रामीण - घनश्याम सिंह (महासचिव)
छतरपुर - सुरेश राजे (महासचिव)
दमोह - हर्ष यादव (महासचिव)
पन्ना - राजभान सिंह (सचिव)
टीकमगढ़ - राव यादवेंद्र सिंह यादव (महासचिव)
निवाड़ी - रामलखन दंडोतिया
रीवा शहर व ग्रामीण - संजय शर्मा (महासचिव)
मऊगंज - मकसूद अहमद
सतना सिटी - सुनील सर्राफ (सचिव)
सतना ग्रामीण - विनय सक्सेना (महासचिव)
मैहर - गुरमीत सिंह (मंगू) (महासचिव)
सीधी - दिलीप मिश्रा
सिंगरौली शहर व ग्रामीण - कविता पांडे (महासचिव)
शहडोल - नारायण पट्टा (महासचिव)
अनूपपुर - सुखेन्द्र सिंह बन्ना
उमरिया - नीरज बघेल (सचिव)
/sootr/media/post_attachments/04500966-f11.jpg)
/sootr/media/post_attachments/6745c244-c8a.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us