शेख चिल्ली के सपने देख रहे हैं पटवारी, जीतू पटवारी के बयान पर रामेश्वर शर्मा का पलटवार

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के बयान- आरिफ मसूद उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं ने सियासी हलचल मचा दी है। बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने इस पर पलटवार करते हुए पटवारी को “शेख चिल्ली” कह डाला।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
ramweshwarsharma

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश राजनीति में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है। राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम ‘जश्न-ए-तहरीक आजादी, याद करो उलमा की कुर्बानी’ में पटवारी ने संकेत दिया कि विधायक आरिफ मसूद भविष्य में उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

एक कार्यक्रम में जीतू पटवारी ने कहा था...

अगर समय और परिस्थिति बनी, तो आरिफ मसूद जैसे नेता उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। उनका यह बयान कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद विपक्षी दलों ने इसे कांग्रेस की वोटबैंक राजनीति से जोड़कर निशाना साधा।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में ग्यारस पर जलाए दीये से गोदाम में लगी आग, दो महिलाएं जिंदा जली

बीजेपी का पलटवार: झूठ बोले कौवा काटे

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा की जीतू पटवारी को समझना चाहिए कि झूठ बोले तो कौवा काटे। उनके पास 40-50 विधायक भी नहीं हैं, फिर सरकार की बात कैसे कर रहे हैं? शर्मा ने आगे कहा कि अगली बार कांग्रेस इससे भी कम सीटों पर सिमट जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

ओंकारेश्वर में गूंजेगी बाघों की दहाड़- मध्यप्रदेश को मिली 25वीं वन सेंचुरी

शेख चिल्ली के सपने देख रहे हैं पटवारी

रामेश्वर शर्मा ने पटवारी की टिप्पणी को “शेख चिल्ली का हसीन सपना” बताया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि दो-तीन मुसलमान विधायकों के लिए ये ऐसी बातें कर रहे हैं। एक-दो मुसलमान हैं तो उन्हें उपमुख्यमंत्री नहीं, प्रधानमंत्री बना दो– जनता बनने दे तब न!

ये खबर भी पढ़ें...

बीजेपी विधायक ने सीएम को चिट्ठी भेज गिनाईं रीवा सीएमएचओ की अनियमितताएं

कांग्रेस अब भगवान भरोसे: रामेश्वर शर्मा

शर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कब गाय खरीदेंगे, कब दूध निकालेंगे, कब काम होगा? कांग्रेस अब भगवान भरोसे चल रही है। जीतू पटवारी अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने रात को दिखाई ऐसी समझदारी, बची जान, वेंटीलेटर हटा, अभी ICU में

अल्पसंख्यक समुदाय में पकड़ मजबूत करने की रणनीति

विशेषज्ञों का मानना है कि पटवारी का यह बयान कांग्रेस की अल्पसंख्यक समुदाय में पकड़ मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। वहीं, बीजेपी इसे वोटबैंक राजनीति कहकर भुनाने की कोशिश कर रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा प्रदेश की राजनीति में और गर्मी ला सकता है।

बीजेपी कांग्रेस मध्यप्रदेश राजनीति आरिफ मसूद जीतू पटवारी रामेश्वर शर्मा
Advertisment