/sootr/media/media_files/2025/11/01/cmho-rewa-2025-11-01-21-57-48.jpg)
BHOPAL. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर बीजेपी विधायक ने मोर्चा खोल लिया है। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के मुखिया राजेन्द्र शुक्ल के गृह जिले रीवा की गुढ़ विधानसभा से विधायक नागेन्द्र सिंह ने सीएमएचओ की अनियमितताओं की शिकायत सीएम डॉ.मोहन यादव से की है।
बीजेपी विधायक ने सीएमएचओ पर आर्थिक गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए सीएम से उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है। डिप्टी सीएम के गृह जिले में बीजेपी विधायक की नाराजगी के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
सीएमएचओ की कार्यशैली पर उठाए सवाल
/sootr/media/post_attachments/bebd17cf-3f3.png)
गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह रीवा में पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला से नाराज है। बीजेपी विधायक द्वारा सीएम को लिखी चिट्ठी में सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। शिकायती पत्र में सीएमएचओ की अनियमितता और गड़बड़ियों के संबंध में स्थानीय जनपद सदस्य रमाकांत त्रिपाठी के आवेदन का भी उल्लेख किया गया है। इसे भी अपने पत्र के साथ सीएम को भेजा गया है।
ये खबरें भी पढ़िए :
पांच हजार संविदाकर्मियों के नियमितीकरण के प्रस्ताव पर तीन माह से बिजली कंपनी मौन
बीजेपी विधायक के फर्जी लेटरहेड पर शिक्षक-कर्मचारियों की शिकायत की पड़ताल में जुटी पुलिस
नियम विरुद्ध खरीदी, अटैचमेंट- भर्ती के आरोप
सीएमएचओ की कार्यशैली से नाराज बीजेपी विधायक ने पत्र में जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है। विधायक ने निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम के नियम विरुद्ध पंजीयन, स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में आउटसोर्सकर्मियों की भर्ती में मनमानी, चिकित्साकर्मियों के नियम विरुद्ध अटैचमेंट, दवाई और उपकरण की खरीदी में भंडार क्रय नियमों की अनदेखी का हवाला भी अपनी चिट्ठी में दिया है। विधायक ने आरोपों के संबंध में जनपद सदस्य द्वारा उपलब्ध तथ्यों का भी उल्लेख किया है।
ये खबरें भी पढ़िए :
मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट सुधार अभियान पर कांग्रेस की नजर, बनी मॉनिटरिंग कमेटी
2000 ड्रोन से सजेगा भोपाल का आसमान, महाकाल से मेट्रो तक 3D ड्रोन शो की झलकियां
डिप्टी सीएम से नहीं की अधिकारी की शिकायत
सीएम डॉ.मोहन यादव से सीधे तौर पर सीएमएचओ की शिकायत करने से जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति है। वहीं बीजेपी विधायक द्वारा एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से उनके ही विभागीय अधिकारी की शिकायत न करने की भी चर्चा है।
सीएमएचओ पर कार्रवाई के मसले पर बीजेपी विधायक और डिप्टी सीएम के बीच विरोधाभास भी सामने आ गया है। बीजेपी विधायक ने सीएमएचओ की कार्यशैली की उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग भी की है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us