बीजेपी विधायक के फर्जी लेटरहेड पर शिक्षक-कर्मचारियों की शिकायत की पड़ताल में जुटी पुलिस

अशोकनगर जिले में बीजेपी विधायक के नाम से कुछ अधिकारी- कर्मचारियों पर झूठी शिकायतें करने का मामला चर्चा में है। डीपीआई और विभागों में विधायक के फर्जी लेटरहेड पर शिकायतें की गई हैं।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
BJP MLA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.  मलाईदार पदों पर कब्जे की प्रदेश में होड़ अब भी लगी है। विभागों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों ने मनपसंद स्थानों पर पोस्टिंग के लिए कैसे-कैसे हथकंड़े अपनाए इसके खुलासे ट्रांसफर सीजन बीतने के बाद हो रहे हैं।

अशोकनगर जिले के चंदेरी में बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को भी सरकारी कर्मचारी मोहरा बनाने में पीछे नहीं रहे। विधायक के फर्जी लेटरहेड पर उनकी अनुशंसा के साथ कई अधिकारियों की शिकायतें की गईं ताकि उनकी जगह खुद काबिज हो सकें।

कर्मचारियों की हेराफेरी की कलई खुलने के बाद अब विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की ओर से अशोकनगर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस इन फर्जी लेटरहेड भेजने वाले कर्मचारियों का पता लगाने में जुट गई है। 

विधायक की अनुशंसा से भेजे शिकायती पत्र

दरअसल अशोकनगर जिले के चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के सहायक धीरेन्द्र सेलर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में विधायक के फर्जी लेटरहेड तैयार कर उस पर कई अधिकारियों, शिक्षकों, प्राचार्यों के नाम की शिकायतें की गई। जिसमें अधिकारी- कर्मचारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी।

जबकि विधायक कार्यालय से ऐसे कोई पत्र जारी ही नहीं किए गए और न ही विधायक रघुवंशी ने किसी को हटाने की अनुशंसा की थी। बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने 'द सूत्र' को बताया कि कुछ लोगों ने फर्जी लेटरहेड पर शिकायत की थी। इसकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से लगी थी। शिकायत कर दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर  दी है। 

ये खबरें भी पढ़िए :

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नाम से धोखाधड़ी की कोशिश, महीने भर में तीसरा IAS बना शिकार

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, लाल परेड ग्राउंड में ड्रोन शो के साथ बड़े-बड़े सितारों का होगा शो, जानिए पूरा कार्यक्रम

ऐसे सामने आई फर्जी शिकायतों की सच्चाई

अशोकनगर कलेक्टर कार्यालय को पिछले दिनों लोक शिक्षण संचालनालय से सात शिक्षकों के संबंध में शिकायतें मिली थीं। ये सभी शिक्षक और प्राचार्य चंदेरी क्षेत्र में पदस्थ हैं। विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के लेटरहेड पर इन शिक्षकों के कार्य पर असंतुष्टि जताते हुए उन पर कार्रवाई कर स्थानांतरित करने की अनुंशसा भी दर्ज थी।

ये शिकायतें 11 सितम्बर को अलग-अलग पत्र क्रमांक के माध्यम से की गई थीं। इसके अलावा विधायक की अनुशंसा के साथ 6 सितम्बर को चार अलग पत्रों के जरिए दूसरे अधिकारी-कर्मचारियों के नाम की भी शिकायतें भोपाल पहुंची थीं। इन शिकायतों की पुष्टि के दौरान क्योंकि उन्होंने ऐसी अनुशंसा की ही नहीं थी। 

ये खबरें भी पढ़िए :

स्थापना दिवस पर मोहन सरकार कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा, जानें क्या है खास

सरकारी नौकरी का है सपना है? MP High Court Vacancy में इन पदों पर आवेदन शुरू, ये रही लिंक

पुलिस कर रही फर्जी लेटरहेड की पड़ताल

कार्रवाई की अनुशंसा सहित डीपीआई व अन्य विभागों को फर्जी शिकायती पत्र भेजने के मामले में अशोकनगर कोतवाली पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि जिन लेटरहेड पर विधायक के हस्ताक्षर से शिकायतें की गईं आखिर वे कहां प्रिंट और टाइप कराए गए थे। इसके अलावा इन शिकायती पत्रों के भेजने वालों का भी पता लगाया जा रहा है।

इन शिकायतों के पीछे कुछ ऐसे शिक्षकों पर संदेह की सुई घूम रही है जो कई दिनों से संबंधित स्थानों पर पोस्टिंग कराने की जुगत में लगे हुए थे। वहीं कुछ अधिकारी और राजनीतिक लोगों की मध्यस्थता की भी चर्चा है। 

कलेक्टर डीपीआई लोक शिक्षण संचालनालय बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी चंदेरी विधायक अशोकनगर
Advertisment