/sootr/media/media_files/2025/11/25/ias-santosh-verma-controversial-statement-reaction-former-ias-hiralal-trivedi-2025-11-25-12-08-31.jpg)
BHOPAL. आईएएस संतोष वर्मा के बयान से मध्य प्रदेश नाराज है। सभी समाजों में गुस्से की लहर है। उनके बयान पर सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व आईएएस डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने इसे घटिया बयान बताया है। इसके साथ ही, उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने और गिरफ्तारी की बात कही है।
बता दें कि रविवार को अजाक्स संगठन के कार्यक्रम में वर्मा ने ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर एक विवादित बयान दिया था। इस बयान से ब्राह्मण समाज के लोग काफी नाराज हो गए हैं।
आईएएस संतोष वर्मा का बयान क्या था?

अजाक्स संगठन के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान संतोष वर्मा को संगठन का नया प्रांताध्यक्ष चुना गया। अपने भाषण में संतोष वर्मा ने कहा कि, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में आरक्षण (Reservation ) तब तक रहेगा, जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार समान नहीं होता।
पूर्व आईएएस हीरालाल त्रिवेदी का आक्रोश
इस बयान पर पूर्व आईएएस अधिकारी और सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बयान को सबसे घटिया, निकृष्ट और निंदनीय बताया। त्रिवेदी ने कहा, इससे अधिक घटिया बयान नहीं हो सकता, जो एक आदमी अपनी बेटी और दूसरी के बीच अंतर करता हो। ऐसे बयान समाज को विघटित करने के अलावा और कुछ नहीं करते।
अजाक्स के नए अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर भड़के पूर्व आईएएस हीरालाल त्रिवेदी, देखिए वीडियो #madhyapradesh#santoshverma#HiralalTrivedi#viralvideo | @HiralalTrivedi2pic.twitter.com/IFTRP4oXnF
— TheSootr (@TheSootr) November 25, 2025
पूर्व आईएएस ने की सामाजिक बहिष्कार की मांग
डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को सामाजिक तौर पर बहिष्कृत किया जाना चाहिए। चाहे वह अजाक्स से हो, सपाक्स से हो या किसी अन्य वर्ग से। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को ऐसे व्यक्तियों को सार्वजनिक पदों से हटा देना चाहिए।
ऐसे इसलिए, क्योंकि ऐसे बयान देने वाले लोगों को समाज में मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। त्रिवेदी ने इस बयान के लिए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि इस पर सख्ती से निपटना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए...MP News. मध्यप्रदेश में अजाक्स विवाद: दो-दो अध्यक्ष! कौन असली, कौन फर्जी?
महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने की कड़ी निंदा
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने कहा कि अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा का बयान कर्मचारी संगठनों के मंच पर सही नहीं था। हर कार्यालय में अलग-अलग जाति और धर्म के कर्मचारी मिलकर काम करते हैं। इस तरह के बयान कर्मचारियों में मतभेद और खाई बढ़ा सकते हैं। आरक्षण देना सरकार का काम है और मामले न्यायालय में हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के जरिए ऐसा बयान देना निराशाजनक है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
आईएएस के बयान के खिलाफ होगा हल्ला-बोल
इस बयान के खिलाफ मंत्रालय में आज (25 नवंबर) एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आईएएस वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि उनका बयान आईएएस सेवा के नियमों का उल्लंघन है।
मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, इंजीनियर सुधीर नायक ने कहा कि मंगलवार को यह प्रदर्शन उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के कार्यालय के सामने होगा और इसके बाद डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अजाक्स प्रदेश अध्यक्ष का बयान ब्राह्मण समाज का कड़ा विरोध
ब्राह्मण समाज ने इस बयान को सीधे तौर पर भारतीय सेवा आचरण के खिलाफ बताते हुए विरोध व्यक्त किया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष, पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और राज्य सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना का भी मजाक उड़ा रही है।
19 साल बाद अजाक्स को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष
/sootr/media/post_attachments/41b83713-81f.jpg)
बता दें कि मध्यप्रदेश अजाक्स ने 23 नवंबर 2025 को भोपाल के अंबेडकर पार्क में अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया था। इस सम्मेलन में संगठन को 19 साल बाद नया प्रदेश अध्यक्ष (मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष) मिला है।
अब आईएएस (mp ias news) अधिकारी और कृषि विभाग के उपसचिव संतोष वर्मा ने अजाक्स की कमान संभाली है। संतोष वर्मा ने कहा कि अजाक्स प्रदेश की लगभग 3 करोड़ आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अजाक्स सरकार और समाज के पिछड़े तबकों के बीच एक सेतु का काम करता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us